Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन-से प्रक्रम में रासायनिक अभिक्रियाएँ होती है?
विकल्प
एक गैस सिलेंडर में निम्न दाब पर ऑक्सीजन गैस का भंडारण
वायु का द्रवीकरण
चीनी की प्याली में खुले में पेट्रोल रखना
उच्च ताप पर वायु की उपस्थिति में कॉपर की तारे को गरम करना
उत्तर
उच्च ताप पर वायु की उपस्थिति में कॉपर की तारे को गरम करना
स्पष्टीकरण -
कॉपर (II) ऑक्साइड या कप्रिक ऑक्साइड बनाने के लिए कॉपर हवा में ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करेगा।
`2"Cu"+ underset(("वायु"))("O"_2) overset("ऊष्मा")(->) 2"CuO"`
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्न कथन को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उसको संतुलित कीजिए।
ऐलुमिनियम सल्फ़ेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम क्लोराइड, ऐलुमिनियम क्लोराइड एवं बेरियम सल्फ़ेट का अवक्षेप देता है।
अम्लीय परमैंगनेट विलयन युक्त एक बीकर में फैरस सल्फेट का तनु विलयन धीरे-धीरे मिलाया गया। हल्के जामुनी रंग का विलयन क्षीण होता है तथा अंततः रंग विलुप्त हो जाता है। निम्नलिखित में से कौन-सी व्याख्या उपरोक्त प्रेक्षण के लिए सही है?
जलीय पोटैशियम आयोडाइड तथा जलीय लेड नाइट्रेट के मध्य द्विविस्थापन अभिक्रिया में लेड आयोडाइड का पीला अवक्षेप बनता है। इस प्रक्रिया को करते समय यदि लेड नाइट्रेट उपलब्ध न हो तो निम्नलिखित में से किसे लेड नाइट्रेट के स्थान पर प्रयुक्त किया जा सकता है?
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में x तथा y के रूप में दिए गए अवयवों/चरों को बताइए -
`"Cu"("s") + 2"AgNO"_3("aq") -> "Cu"("NO"_3)_2("aq") + x("s")`
निम्नलिखित में से कौन - से परिवर्तन ऊष्माशोषी और कौन-से ऊष्माक्षेपी प्रकृति के है?
सल्फ्यूरिक अम्ल का तनुकरण
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपयाचक को पहचानिए।
`"H"_2"O" + "F"_2 -> "HF" + "HOF"`
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।
`"CuSO"_4 + "Zn" -> "Cu" + "ZnSO"_4`
पोटैशियम क्लोराइड विलयन को सिल्वर नाइट्रेट मिलाने पर श्वेत पदार्थ बनता है। इससे संबंधित रासायनिक अभिक्रिया दीजिए तथा अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिए।
पौधे पर लटकते हुए अंगूरों का किण्वन नहीं होता है परंतु पौधे से तोड़ने के बाद उन्हें किण्वित किया जा सकता है। किन परिस्थितियों में अंगूरों का किण्वन होता है? यह एक भौतिक परिवर्तन है अथवा रासायनिक परिवर्तन?
निम्नलिखित में से कौन-से भौतिक तथा कौन-से रासायनिक परिवर्तन है?
दूध का दही बनना