Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित में से कौन-से प्रक्रम में रासायनिक अभिक्रियाएँ होती है?
Options
एक गैस सिलेंडर में निम्न दाब पर ऑक्सीजन गैस का भंडारण
वायु का द्रवीकरण
चीनी की प्याली में खुले में पेट्रोल रखना
उच्च ताप पर वायु की उपस्थिति में कॉपर की तारे को गरम करना
Solution
उच्च ताप पर वायु की उपस्थिति में कॉपर की तारे को गरम करना
स्पष्टीकरण -
कॉपर (II) ऑक्साइड या कप्रिक ऑक्साइड बनाने के लिए कॉपर हवा में ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करेगा।
`2"Cu"+ underset(("वायु"))("O"_2) overset("ऊष्मा")(->) 2"CuO"`
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ़ क्यों किया जाता है?
संतुलित रसायनिक समीकरण क्या है? रसायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है?
निम्नलिखित में से कौन-सी द्विविस्थापन अभिक्रिया है/अभिक्रियाएँ हैं?
- `"Pb" + "CuCl"_2 -> "PbCl"_2 + "Cu"`
- `"Na"_2"SO"_4 + "BaCl"_2 -> "BaSO"_4 + 2"NaCl"`
- `"C" + "O"_2 -> "CO"_2`
- `"CH"_4 + 2"O"_2 -> "CO"_2 + 2"H"_2"O"`
निम्नलिखित में से कौन-सी रासायनिक अभिक्रिया में अभिक्रिया ताप पर क्रियाकारकों एवं क्रियाफलों की अवस्थाओं को सही संकेत चिन्हों द्वारा प्रदर्शित किया गया है?
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से प्रत्येक के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए तथा अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिए।
- 773 K पर उत्प्रेरक की उपस्थिति में नाइट्रोजन गैस, हाइड्रोजन गैस से अभिक्रिया कर अमोनिया गैस देती है।
- सोडियम हाइड्रोक्साइड विलयन, ऐसीटिक अम्ल से अभिक्रिया के सोडियम ऐसीटेट तथा जल बनाता है।
- सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल की उपस्थिति में एथेनॉल, एथेनोइक अम्ल के साथ गरम करने पर एथिल ऐसीटेट देता है।
- एथीन, ऑक्सीजन की उपस्थिति में दहन पर कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल बनाती है तथा ऊष्मा एवं प्रकाश निर्गमित होते हैं।
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।
`"CuO" + "H"_2 -> "Cu" + "H"_2"O"`
निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए।
सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया पर सोडियम क्लोराइड और जल देता है तथा कार्बन डाइऑक्साइड मुक्त होती है।
निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए।
कॉपर सल्फेट, पोटैशियम आयोडाइड से अभिक्रिया पर क्यूप्रस आयोडाइड (Cu2I2) के रूप में अवक्षेपित होता है, आयोडीन की वाष्प मुक्त होती है तथा पोटैशियम सल्फेट भी बनता है।
पोटैशियम क्लोराइड विलयन को सिल्वर नाइट्रेट मिलाने पर श्वेत पदार्थ बनता है। इससे संबंधित रासायनिक अभिक्रिया दीजिए तथा अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिए।
निम्नलिखित में से कौन-से भौतिक तथा कौन-से रासायनिक परिवर्तन है?
आयरन की छड़ को रक्त तप्त अवस्था तक गरम करना