Advertisements
Advertisements
प्रश्न
प्रयोगशाला में ऑक्सीजन गैस बनाने के लिए निम्नलिखित अभिक्रिया प्रयुक्त की जाती है
`2"KClO"_3("s") overset("ऊष्मा")underset("उत्प्रेरक")(->) 2"KCl"("s") + 3"O"_2 ("g")`
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन अभिक्रिया के संदर्भ में सही है?
विकल्प
यह एक अपघटन अभिक्रिया है तथा ऊष्माशोषी प्रकृति की है
यह एक संयोजन अभिक्रिया है
यह एक अपघटन अभिक्रिया है तथा ऊष्मा के निकलने के साथ संपन्न होती है
यह एक प्रकाश रासायनिक अपघटन अभिक्रिया है तथा ऊष्माक्षेपी प्रकृति की है।
उत्तर
यह एक अपघटन अभिक्रिया है तथा ऊष्माशोषी प्रकृति की है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए:
\[\ce{{हाइड्रोजन} + {क्लोरीन} -> {हाइड्रोजन क्लोराइड}}\]
निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए उनकी अवस्था के संकेतों के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए:
सोडियम हाइड्रोक्साइड का विलयन (जल में) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के विलयन (जल में) से अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा जल बनाते हैं।
संतुलित रसायनिक समीकरण क्या है? रसायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है?
दी हुई अभिक्रिया के लिए निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
3Fe(s) + 4H2O(g)→ Fe3O4 (s) + 4H2 (g)
- आयरन धातु ऑक्सीकृत हो रही है।
- जल अपचयित हो रहा है।
- जल अपचायक के रूप में कार्य कर रहा है।
- जल ऑक्सीकारक के रूप में कार्य कर रहा है।
ठोस कैल्सियम ऑक्साइड जल के साथ तीव्रता से अभिक्रिया कर कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है तथा साथ में ऊष्मा उत्पन्न होती है इस प्रक्रिया को चूने का बुझाना कहते हैं। कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड जल में घुलकर इसका विलयन बनाता है, जिसे चूने का पानी कहते हैं। निम्नलिखित में से कौन-से कथन चूने के बुझाने तथा इसके विलयन बनने के लिए सत्य हैं?
- यह एक ऊष्माशोषी अभिक्रिया है
- यह एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
- परिणामी विलयन की pH सात से अधिक होगी
- परिणामी विलयन की pH सात से कम होगी
निम्नलिखित में से कौन-से प्रक्रम में रासायनिक अभिक्रियाएँ होती है?
निम्नलिखित में से कौन - से परिवर्तन ऊष्माशोषी और कौन-से ऊष्माक्षेपी प्रकृति के है?
सल्फ्यूरिक अम्ल का तनुकरण
निम्नलिखित में से कौन - से परिवर्तन ऊष्माशोषी और कौन-से ऊष्माक्षेपी प्रकृति के है?
अमोनियम क्लोराइड का जल में विलीन होना
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में अपयाचक को पहचानिए।
`4"NH"_3 + 5"O"_2 -> 4"NO" + 6"H"_2"O"`
निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए।
कॉपर सल्फेट, पोटैशियम आयोडाइड से अभिक्रिया पर क्यूप्रस आयोडाइड (Cu2I2) के रूप में अवक्षेपित होता है, आयोडीन की वाष्प मुक्त होती है तथा पोटैशियम सल्फेट भी बनता है।