Advertisements
Advertisements
प्रश्न
तेल के नमूने को लंबे समय तक ताजा बनाए रखने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी गैस प्रयुक्त की जाती है?
विकल्प
कार्बन डाइऑक्साइड अथवा ऑक्सीजन
नाइट्रोजन अथवा ऑक्सीजन
कार्बन डाइऑक्साइड अथवा हीलियम
हीलियम अथवा नाइट्रोजन
उत्तर
हीलियम अथवा नाइट्रोजन
स्पष्टीकरण -
हीलियम (He) और नाइट्रोजन (N2) दोनों का उपयोग किया जा सकता है। उनकी उपस्थिति में तेल का ताजा नमूना बासी नहीं होगा।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए:
\[\ce{{हाइड्रोजन} + {क्लोरीन} -> {हाइड्रोजन क्लोराइड}}\]
निम्न रासायनिक समीकरण को संतुलित कीजिए:
\[\ce{HNO3 + Ca(OH)2 -> Ca(NO3)2 + H2O}\]
निम्न अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।
\[\ce{{जिंक} + {सिल्वर नाइट्रेट} -> {जिंक नाइट्रेट} + {सिल्वर}}\]
निम्नलिखित में से कौन-सा (कौन-से) ऊष्माशोषी प्रक्रम है (हैं)?
- सल्फ्यूरिक अम्ल का तनुकरण
- शुष्क बर्फ का ऊर्ध्वपातन
- जलवाष्प का संघनन
- जल का वाष्पीकरण
जलीय पोटैशियम आयोडाइड तथा जलीय लेड नाइट्रेट के मध्य द्विविस्थापन अभिक्रिया में लेड आयोडाइड का पीला अवक्षेप बनता है। इस प्रक्रिया को करते समय यदि लेड नाइट्रेट उपलब्ध न हो तो निम्नलिखित में से किसे लेड नाइट्रेट के स्थान पर प्रयुक्त किया जा सकता है?
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से प्रत्येक के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए तथा अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिए।
- 773 K पर उत्प्रेरक की उपस्थिति में नाइट्रोजन गैस, हाइड्रोजन गैस से अभिक्रिया कर अमोनिया गैस देती है।
- सोडियम हाइड्रोक्साइड विलयन, ऐसीटिक अम्ल से अभिक्रिया के सोडियम ऐसीटेट तथा जल बनाता है।
- सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल की उपस्थिति में एथेनॉल, एथेनोइक अम्ल के साथ गरम करने पर एथिल ऐसीटेट देता है।
- एथीन, ऑक्सीजन की उपस्थिति में दहन पर कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल बनाती है तथा ऊष्मा एवं प्रकाश निर्गमित होते हैं।
निम्नलिखित में से कौन - से परिवर्तन ऊष्माशोषी और कौन-से ऊष्माक्षेपी प्रकृति के है?
सोडियम हाइड्रोक्साइड का जल में विलीन होना
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।
`3"Fe" + 4"H"_2"O" -> "Fe"_3"O"_4 + 4"H"_2`
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।
`"CuO" + "H"_2 -> "Cu" + "H"_2"O"`
पहले सहसंबंध को विचार में रखकर दूसरा सहसंबंध पूर्ण कीजिये:
CuI2 : भूरा : : AgCl : ______