Advertisements
Advertisements
Question
निम्न में से किसके लिए, विकर्ण परस्पर समद्विभाजित करते हैं?
Options
वर्ग
पतंग
समलंब
चतुर्भुज
Solution
वर्ग
स्पष्टीकरण -
हम जानते हैं कि, एक वर्ग के विकर्ण एक दूसरे को समद्विभाजित करते हैं लेकिन पतंग, समलंब और चतुर्भुज के विकर्ण एक दूसरे को समद्विभाजित नहीं करते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
सभी सम चतुर्भुज पतंगे होते है।
निम्न में से किस आकृति में, विकर्ण परस्पर लंब होते हैं?
निम्न में से कौन-सी आकृति नीचे लिखे गुण को संतुष्ट करती है?
“इसमें बराबर आसन्न भुजाओं के दो युग्म हैं।”
निम्न में से किस में पतंग और समांतर चतुर्भुज के सभी गुण हैं?
यदि किसी चतुर्भुज का केवल एक विकर्ण ही दूसरे विकर्ण को समद्विभाजित करे, तो वह चतुर्भुज एक ______ होता है।
एक पतंग एक उत्तल चतुर्भुज नहीं है।
प्रत्येक पतंग एक समांतर चतुर्भुज है।
किसी शहर का एक खेल का मैदान पतंग के आकार का है। इसका परिमाप 106 मी है। इसकी एक भुजा 23 मी है, तो अन्य तीनों भुजाओं की लंबाइयाँ कितनी-कितनी हैं?
नीचे दिये गये पतंग WEAR में, ∠WEA = 70∘ और ∠ARW = 80∘ है। शेष दोनों कोणों को ज्ञात कीजिए।
निम्न पतंग में, x और y के मान ज्ञात कीजिए –