Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित में से सही कथन का चयन कीजिए -
Options
ठोस का द्रव अवस्था से गुजरे बिना वाष्प में रूपांतरण वाष्पन कहलाता है
वाष्प का द्रव अवस्था से गुजरे बिना ठोस में रूपांतरण ऊर्ध्वपातन कहलाता है
वाष्प का द्रव अवस्था से गुजरे बिना ठोस में रूपांतरण हिमीकरण कहलाता है
ठोस का द्रव में रूपांतरण ऊर्ध्वपातन कहलाता है
Solution
वाष्प का द्रव अवस्था से गुजरे बिना ठोस में रूपांतरण ऊर्ध्वपातन कहलाता है
स्पष्टीकरण -
द्रव अवस्था में रहने को ऊर्ध्वपातन कहते हैं। द्रव का गैस (वाष्प) में परिवर्तन वाष्पीकरण कहलाता है। द्रव का ठोस में परिवर्तन हिमीकरण कहलाता है। ठोस का द्रव में परिवर्तन गलन कहलाता है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
निम्नलिखित में से कौन-सी परिस्थिति जल के वाष्पन में वृद्धि करेगी?
निम्नलिखित में से किन परिस्थितियों में हाइड्रोजन गैस के अणुओं के मध्य दूरी बढ़ेगी?
- बंद पात्र में भरी हाइड्रोजन गैस पर दाब बढ़ाकर
- कुछ हाइड्रोजन गैस का पात्र से रिसाव होने पर
- हाइड्रोजन गैस के पात्र का आयतन बढ़ाकर
- पात्र का आयतन बढ़ाये बिना पात्र में अधिक हाइड्रोजन गैस मिलाने पर
किसी विचाराधीन जल के नमूने का क्वथन सामान्य ताप एवं दाब पर 102°C पर हुआ। क्या जल शुद्ध है? क्या यह जल 0°C पर जमेगा? टिप्पणी कीजिए।
रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए -
ठोस अवस्था का ______ अवस्था से गुजरे बिना सीधे गैस अवस्था में परिवर्तन ______ है।
'परासरण एक विशिष्ट प्रकार का विसरण है। टिप्पणी कीजिए -
बर्फ के रूप में जल शीतलन प्रभाव रखता है जबकि भाप के रूप में जल गंभीर जलन कर सकता है। इन प्रेक्षणों को समझाइए।