Advertisements
Advertisements
Question
ΔSHR ∼ ΔSVU, ΔSHR में SH = 4.5 सेमी, HR = 5.2 सेमी, SR = 5.8 सेमी तथा `"SH"/"SV" = 3/5` तो ΔSVU की रचना कीजिए।
Solution
कच्ची आकृति
रचना के सोपान:
- 4.5 सेमी लंबाईयों की एक रेख SH खींचिए।
- बिंदु S से 5.8 सेमी लंबाई का एक चाप बनाएँ और बिंदु H से 5.2 सेमी लंबाई का चाप बनाएँ। उनके प्रतिच्छेदन बिंदु का नाम R रखें।
- ΔRSH प्राप्त करने के लिए रेखा RS और रेखा RH को मिलाइए।
- ∠HSX यह न्यूनकोण के लिए किरण SX खींचिए।
- किरण SX पर बिंदु S1, S2, S3, S4, S5 इस प्रकार लें जो SS1 = S1S2 = S2S3 = S3S4 = S4S5 को मिला दें।
- बिंदु H और S3 को मिलाइए।
- बिंदु S5 से HS3 को समांतर रेखा खींचिए। यह रेखा किरण SH को बिंदु V पर प्रतिच्छेदित करती है।
- बिंदु V से भुजा HR को समांतर रेखा खींचें। इस रेखा और किरण SR के प्रतिच्छेदन बिंदु U का नाम दें।
ΔSVU यह ΔSHR के समरूप अभीष्ट त्रिभुज है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
ΔABC ~ ΔLMN , ΔABC में AB = 5.5 सेमी, BC = 6 सेमी, CA = 4.5 सेमी और `"BC"/"MN"` = `5/4` तो ΔABC तथा ΔLMN की रचना कीजिए।
ΔPQR ~ ΔLTR, ΔPQR में PQ = 4.2 सेमी, QR = 5.4 सेमी, PR = 4.8 सेमी और `"PQ"/"LT"` = `3/4` तो ΔPQR तथा ΔLTR की रचना कीजिए।
ΔRST ~ ΔXYZ, ΔRST में RS = 4.5 सेमी, ∠RST = 40°, ST = 5.7 सेमी और `"RS"/"XY"` = `3/5` तो ΔRST तथा ΔXYZ की रचना कीजिए।
ΔAMT ~ ΔAHE, ΔAMT में AM = 6.3 सेमी, ∠TAM = 50°, AT = 5.6 सेमी और `"AM"/"AH"` = `7/5` तो ΔAHE की रचना कीजिए।
यदि ΔABC ~ ΔPQR, `"AB"/"PQ" = 7/5` तो ______
यदि ΔABC ~ ΔLBN, ΔABC में AB= 5.1 सेमी, ∠B = 40°, BC = 4.8 सेमी, `"AC"/"LN"` = `4/7` तो ΔABC तथा ΔLBN की रचना कीजिए।
ΔPYQ में, PY = 6.3 सेमी, YQ = 7.2 सेमी, PQ = 5.8 सेमी। त्रिभुज PQR के समरूप ΔXYZ की रचना इस प्रकार कीजिए कि, `"YZ"/"YQ"` = `6/5` हो।
ΔABC ∼ ΔPQR, ΔABC में AB = 5.4 सेमी, BC = 4.2 सेमी, AC = 6 सेमी, AB:PQ = 3:2 है, तो ΔABC तथा ΔPQR की रचना करो।