Advertisements
Advertisements
Question
समांतर चतुर्भुज `square` WXYZ के विकर्ण बिंदु O में प्रतिच्छेदित करते हैं । ∠XYZ = 135° तो ∠XWZ = ?, ∠YZW = ? यदि l(OY)= 5 सेमी तो l(WY)= ?
Solution
आकृति:
दत्त: `square` WXYZ समांतर चतुर्भुज है।
विकर्ण WY तथा विकर्ण XZ पपरस्पर बिंदु O पर प्रतिच्छेदित करते हैं।
हल:
रेख WO ≅ रेख ZO, रेख YO ≅ रेख XO
∠XYZ = 135° .... (दिया है।)
∠XYZ = ∠XWZ .... (समांतर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ)
∠XWZ = 135°
∠YZW + ∠XYZ = 180° .... (समांतर चतुर्भुज के सम्मुख कोण)
135° + ∠YZW =180°
∠YZW = 180° - 135°
∠YZW = 45°
OY = `1/2` WY ....(समांतर चतुर्भुज के विकर्ण पररसपर समद्विभाजित करते हैं।)
5 = `1/2` WY
WY = `5xx2` WY = 10 सेमी
l(WY) = 10 सेमी
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
यदि किसी चतुर्भुज के विकर्ण परस्पर समद्विभाजित करें, तो वह एक ______ होता है।
यदि किसी चतुर्भुज के विकर्ण परस्पर समद्विभाजित करें, तो वह समांतर चतुर्भुज होगा।
5 cm लंबाई वाली दो लकड़ियाँ परस्पर इस प्रकार काट रही हैं कि वे परस्पर समद्विभाजित करती हैं। इनके सिरों को मिलाने पर क्या आकार प्राप्त होगा? कारण दीजिए।
7 cm लंबाई वाली दो लकड़ियाँ परस्पर इस प्रकार काट रही हैं कि वे परस्पर समकोण पर समद्विभाजित करती हैं। इनके सिरों को मिलाने पर क्या आकार प्राप्त होगा? कारण दीजिए।
समांतर `square` ABCD में ∠A = (3x + 12)°, ∠B = (2x - 32)° तो x का मान ज्ञात कीजिए । इस आधार पर ∠C तथा ∠D के माप ज्ञात कीजिए ।