Advertisements
Advertisements
Question
वैज्ञानिक कारण लिखिए।
आँख से 25cm से कम दूरी पर रखी वस्तुको सामान्य आँख सुस्पष्ट रूप से देख नहीं सकती।
Short Note
Solution
- जब हम किसी निकट की कोई वस्तु देखने का प्रयास करते हैं, तथा नेत्र लेंस गोलाकार (मोटा) हो जाता है और उसका नाभ्यांतर कम हो जाता है। फलस्वरूप आँख के नेत्रपटल पर वस्तु का स्पष्ट प्रतिबिंब बनता है।
- यद्यपि नेत्रलेंस का नाभ्यांतर समायोजित किया जा सकता है, परंतु एक निश्चित सीमा के बाद इसे और कम करना संभव नहीं होता। अतः आँख से 25 cm से कम दूरी पर रखी वस्तु को सामान्य आँख सुस्पष्ट रूप से देख नहीं सकती।
shaalaa.com
मानव नेत्र और लेंस का कार्य (Human Eye and Working of Its Lens)
Is there an error in this question or solution?