Advertisements
Advertisements
Question
वैज्ञानिक कारण लिखिए।
विद्युतबल्ब में कुंडली बनाने के लिए टंगस्टन धातु का उपयोग किया जाता है।
Short Note
Solution
- विद्युत बल्ब में लगी (प्रयुक्त) तार की कुंडली से प्राप्त होने वाले प्रकाश की तीव्रता (प्रखरता), तार के तापमान पर निर्भर होती है। तापमान अधिक होने पर प्रकाश की तीव्रता अधिक होती है।
- बल्ब में लगी हुई तार की कुंडली का गलनांक अत्यधिक होने के कारण, उसमें से विद्युतधारा प्रवाहित होने पर, तार के पिघले बिना, उसका तापमान अत्यधिक बढ़ाया जा सकता है। फलतः बल्ब द्वारा तीव्र प्रकाश प्राप्त होता है। इसीलिए विद्युत बल्ब में उपयोगी तार की कुंडली का गलनांक अति उच्च होता है। टंगस्टन की गलनांक अत्यधिक होता है। इसलिए बल्ब में कुंडली बनाने के लिए टंगस्टन का उपयोग किया जाता है।
shaalaa.com
विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव (Magnetic Effect of Electric Current)
Is there an error in this question or solution?