Advertisements
Advertisements
Question
लघुपरिपथ किस कारण निर्मित होता है? उसका क्या प्रभाव होता है?
Solution
जब प्रावस्था तार तथा उदासीन तार आवरणरहित होकर अत्यंत समीप आ जाते हैं या एक-दूसरे को स्पर्श करने लगते हैं अथवा एक-दूसरे से चिपक जाते हैं, तब परिपथ का प्रतिरोध अत्यंत कम हो जाता है। फलतः उस परिपथ में अत्यधिक विद्युतधारा प्रवाहित होने लगती है। इसी स्थिति को 'लघु परिपथन' कहते हैं।
प्रभाव :
- परिपथ में अत्यधिक विद्युतधारा के प्रवाह के कारण, अत्यधिक ऊष्मा उत्पन्न होती है। फलतः परिपथ में आग लग जाती है।
- यदि आसपास कोई ज्वलनशील पदार्थ हो, तो इस आग के भयंकर रूप द्वारा जन-धन की भी हानि हो सकती है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
वैज्ञानिक कारण लिखिए।
ऊष्मा निर्माण करने वाले विद्युतके उपकरणों में उदा. इस्त्री, विद्युतकी सिगड़ी, बॉयलर में नायक्रॉम जैसी मिश्र धातु का उपयोग करते हैं, शुद्ध धातु का उपयोग नहीं किया जाता।
वैज्ञानिक कारण लिखिए।
विद्युत का स्थानांतरण करने के लिए तांबे या एल्युमिनियम के तारों का उपयोग किया जाता है।
वैज्ञानिक कारण लिखिए।
व्यवहार में विद्युतऊर्जा का मापन करने हेतु Joule के स्थान पर kWh इकाई का उपयोग किया जाता है।
आकृति पहचानकर उसके उपयोग स्पष्ट कीजिए।
आकृति पहचानकर उसके उपयोग स्पष्ट कीजिए।
विद्युतपरिपथ के एक विद्युतप्रतिरोध में ऊष्मीय ऊर्जा 100W की दर से निर्मित हो रही है। विद्युतधारा 3A प्रवाहित हो रही है। विद्युत प्रतिरोध कितने Ω होगा ?
दो टंगस्टन बल्ब 220V विभवांतर पर चलते हैं, वे क्रमशः 100W व 60W विद्युतशक्ति के हैं। यदि उन्हें समांतर क्रम में संयोजित किया गया तो मुख्य विद्युतचालक में कितनी विद्युतधारा प्रवाहित होगी?
कौन अधिक विद्युतऊर्जा खर्च करेगा? 500W का टीवी 30 मिनट में या 600W की सिगड़ी 20 मिनट में?
1100W विद्युतशक्ति की इस्त्री रोज 2 घंटे उपयोग किये जाने पर अप्रैल महिने में उसके लिए बिजली का खर्च कितना होगा। (विद्युत कंपनी 1 युनिट ऊर्जाके लिए 5/- रु. वसुल करती है।