Hindi Medium
Academic Year: 2024-2025
Date & Time: 20th February 2025, 10:30 am
Duration: 3h
Advertisements
सामान्य निर्देश:
निम्नलिखित निर्देशों को बहुत सावधानी से पढ़िए और उनका सख्ती से पालन करें:
- इस प्रश्नपत्र में 39 प्रश्न हैं। सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
- यह प्रश्न पत्र पांच खंडों में विभाजित है। क, ख, ग, घ एवं ङ।
- खंड क - प्रश्न संख्या 1 से 20 तक बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है।
- खंड ख - प्रश्न संख्या 21 से 26 अति लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। इन प्रश्नों का उत्तर 30 से 50 शब्दों में दिए जाने चाहिए।
- खंड ग - प्रश्न संख्या 27 से 33 लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। इन प्रश्नों का उत्तर 50 से 80 शब्दों में दिए जाने चाहिए।
- खंड घ - प्रश्न संख्या 34 से 36 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है। इन प्रश्नों का उत्तर 80 से 120 शब्दों में दिए जाने चाहिए।
- खंड ङ - प्रश्न संख्या 37 से 39, स्रोत-आधारित/प्रकरण-आधारित इकाइयों के मूल्यांकन के 4 अंकों के प्रश्न (उप-प्रश्नों सहित) हैं।
- प्रश्न-पत्र समग्र विकल्प नहीं दिया गया है। यद्यपि, कुछ खंडों में आंतरिक विकल्प दिए गए है। इस प्रकार प्रश्नों में केवल एक ही विकल्प का उत्तार दीजिए।
निम्नलिखित में से कौन सी तापीय अपघटन (वियोजन) अभिक्रिया है?
- \[\ce{2AgCl->2Ag + Cl2}\]
- \[\ce{CaCO3->CaO + CO2}\]
- \[\ce{2H2O->2H2 + O2}\]
- \[\ce{2KClO3->2KCl + 3O2}\]
(i) एवं (ii)
(ii) एवं (iii)
(iii) एवं (iv)
(ii) एवं (iv)
Chapter:
आपके पास नीचे दिए अनुसार तीन लवणों A, B और C के जलीय विलयन हैं:
- पोटैशियम नाइट्रेट
- अमोनियम क्लोराइड
- सोडियम कार्बोनिट
इन विलयनों के pH का आरोही (बढ़ता) क्रम है:
A < B < C
B < C < A
C < A < B
B < A < C
Chapter:
नीचे दी गयी कौन सी एक धातु अपने ऊपर अपने ही ऑक्साइड की परत बनने के कारण संक्षारण से बची (सरंक्षित) रहती हैं?
एलुमिनियम
कॉपर
सिल्वर
गोल्ड
Chapter:
कॉपर सल्फेट विलयन में लोहे की कीलों को डुबाने के लगभग 1 घंटे पश्चात विलयन का प्रेक्षित रंग होता है।
नीला
फीका हरा
पीला
रक्ताभ भूरा
Chapter:
निम्नलिखित हाइड्रोकार्बनों में से उसे चुनिए जो कार्बन के यौगिकों की समजातीय श्रेणी से सम्बंधित नहीं है:
C4H10
C6H14
C7H14
C10H22
Chapter:
निम्नलिखित में से किनमें किस्टलन का जल उपस्थित है?
- विरंजक चूर्ण
- प्लास्टर ऑफ पेरिस
- धोने का सोडा
- बेकिंग सोडा
(ii) और (iv)
(ii) और (iii)
(i) और (iii)
(i) और (iv)
Chapter:
इमली का रस नीले लिटमस को लाल कर देता है। इसका कारण एक रासायनिक यौगिक की उपस्थिति है जिसका नाम है ______।
एसीटिक अम्ल
मेथेनॉइक अम्ल
ऑक्सैलिक अम्ल
टार्टरिक अम्ल
Chapter:
किसी न्यूरॉन में विद्युत आवेग किस प्रकार गमन करता है?
तंत्रिका का अंतिम सिरा → तंत्रिकाक्ष → कोशिकाकाय → द्रूमिका
द्रूमिका → कोशिकाकाय → तंत्रिकाक्ष → तंत्रिका का अंतिम सिरा
कोशिकाकाय → द्रूमिका → तंत्रिकाक्ष → तंत्रिका का अंतिम सिरा
द्रूमिका → तंत्रिकाक्ष → तंत्रिका का अंतिम सिरा → कोशिकाकाय
Chapter:
किसी लम्बे गोल बीजों (TTRR) वाले मटर के पौधे का किसी बौने झुर्रीदार बीजों (ttrr) वाले मटर के पौधों के साथ संकरण करने पर F1 संतति होगी।
25% लम्बी गोल बीजों वाली
50% लम्बी झुर्रीदार बीजों वाली
75% लम्बी झुर्रीदार बीजों वाली
100% लम्बी गोल बीजों वाली
Chapter:
मानव के उत्सर्जन तंत्र का आधारी निस्यंदक एकक है -
वृक्काणु
मूत्रमार्ग
न्यूरॉन
मूत्राशय
Chapter:
निम्नलिखित में से कौन सा एक पादपों का उत्सर्जित उत्पाद नहीं है?
CO2
स्टार्च
रेज़िन और गोंद
मृत कोशिकाएँ
Chapter:
मानव आहार नाल में जठर ग्रंथियों द्वारा स्रावित पाचक रसों में होते हैं -
पित्तरस, ट्रिप्सिन, पेप्सिन
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल, पेप्सिन, श्लेष्मा
लाइपेज, पित्तरस, श्लेष्मा
लार एमीलेज, पेप्सिन, पित्तरस
Chapter:
मानव नेत्र में नेत्र लेंस की वक्रता ______।
नियत रहती है।
में वृद्धि की जा सकती है।
में कमी की जा सकती है।
प्रकरण के अनुसार बढ़ती और घटती है।
Chapter:
निम्नलिखित में से उस किरण आरेख को पहचानिए जिसमें आरेख में दर्शायी गयी आपतित किरण का अवतल दर्पण से परावर्तन के पश्चात का (परावर्तित किरण का) सही पथ दर्शाया गया है:
Chapter:
अपशिष्टों के नीचे दिए गए समूहों में से किसमें सभी अपशिष्ट अजैव-अपघटनीय हैं?
चमड़े के जूते, प्लास्टिक की प्लेट, पॉलीथीन की थैलियाँ
दवाइयों की खाली बोतल, दूध की थैलियाँ, एलुमिनियम के बर्तन
उपयोग की गयी चाय की पत्तियाँ, गत्ते के डिब्बें, लोहे की कीलें
प्लास्टिक की सिरिन्ज, समाचार-पत्र, बॉल पॉइन्ट पेन
Chapter:
नीचे दी गई आहार श्रृंखला पर विचार कीजिए:
घास → टिड्डा → मेंढ़क → साँप → चील
यदि तृतीय पोषी स्तर पर उपलब्ध ऊर्जा की मात्रा 50 kJ है, तो उत्पादक स्तर पर उपलब्ध ऊर्जा की मात्रा थी -
0.5 kJ
5 kJ
500 kJ
5000 kJ
Chapter:
अभिकथन (A): जाइलम ऊतक जड़ों द्वारा मृदा से प्राप्त जल और खनिजों का वहन करते हैं।
कारण (R): जाइलम ऊतक केवल पौधों की जड़ों में ही पाया जाता है।
अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) द्वारा अभिकथन (A) की सही व्याख्या हो रही है।
अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं, परन्तु कारण (R) द्वारा अभिकथन (A) की सही व्याख्या नहीं हो रही है।
अभिकथन (A) सही है, परन्तु कारण (R) गलत है।
अभिकथन (A) गलत है, परन्तु कारण (R) सही है।
Chapter:
अभिकथन (A): कार्बन और इसके यौगिक हमारे ईंधनों के प्रमुख स्रोत हैं।
कारण (R): कार्बन के अधिकांश यौगिक जलने पर अत्यधिक ऊष्मा और प्रकाश का मोचन करते हैं।
अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) द्वारा अभिकथन (A) की सही व्याख्या हो रही है।
अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं, परन्तु कारण (R) द्वारा अभिकथन (A) की सही व्याख्या नहीं हो रही है।
अभिकथन (A) सही है, परन्तु कारण (R) गलत है।
अभिकथन (A) गलत है, परन्तु कारण (R) सही है।
Chapter:
अभिकथन (A): आहार जाल किसी पारितंत्र में प्रचलित कई आहार श्रृंखलाओं का नेटवर्क होता है।
कारण (R): आहार जाल किसी पारितंत्र के स्थायित्व को कम कर देते हैं।
अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) द्वारा अभिकथन (A) की सही व्याख्या हो रही है।
अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं, परन्तु कारण (R) द्वारा अभिकथन (A) की सही व्याख्या नहीं हो रही है।
अभिकथन (A) सही है, परन्तु कारण (R) गलत है।
अभिकथन (A) गलत है, परन्तु कारण (R) सही है।
Chapter:
अभिकथन (A): सामान्य घरेलू परिपथों में भूसम्पर्क तार भूमि के भीतर बहुत गहराई पर स्थित धातु की प्लेट से संयोजित होता है।
कारण (R): भूसम्पर्क तार यह सुनिश्चित करता है कि साधित्र के धात्विक आवरण में विद्युत धारा का कोई क्षरण होने पर उस साधित्र का विभव भूमि के विभव के बराबर हो जाए और साधित्र को उपयोग करने वाला व्यक्ति तीव्र विद्युत आघात से सुरक्षित बचा रहे।
अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं तथा कारण (R) द्वारा अभिकथन (A) की सही व्याख्या हो रही है।
अभिकथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं, परन्तु कारण (R) द्वारा अभिकथन (A) की सही व्याख्या नहीं हो रही है।
अभिकथन (A) सही है, परन्तु कारण (R) गलत है।
अभिकथन (A) गलत है, परन्तु कारण (R) सही है।
Chapter:
भूपर्पटी पर मुक्त अवस्था में पायी जाने वाली किसी धातु का नाम लिखिए। उल्लेख कीजिए कि धातुओं की सक्रियता श्रेणी में इनमे से प्रत्येक धातु को कहाँ रखा जाता है।
Chapter:
भूपर्पटी पर अपने यौगिक अवस्था के रूप में पायी जाने वाली किसी धातु का नाम लिखिए। उल्लेख कीजिए कि धातुओं की सक्रियता श्रेणी में इनमें से प्रत्येक धातु को कहाँ रखा जाता है।
Chapter:
दिए गए आरेख का अध्ययन कीजिए जिसमें माध्यम 1 से माध्यम 2 में गमन करती किसी प्रकाश-किरण के पथ को दर्शाया गया है।
- दिए गए दो माध्यमों - माध्यम 1 और माध्यम 2 में से किसमें प्रकाश की चाल अधिक है?
- अपवर्तित किरण के अभिलम्ब से परे (दूर) मुड़ने का कारण लिखिए।
- माध्यम 1 के सापेक्ष माध्यम 2 के अपवर्तनांक को इन दो माध्यमों में प्रकाश की चाल के पदों में व्यक्त कीजिए।
Chapter:
कारण दीजिए:
अत्यधिक ऊँचाई पर उड़ते हुए यात्रियों को आकाश काला प्रतीत होता है।
Chapter:
कारण दीजिए:
खतरे के संकेत (सिग्नल) का प्रकाश लाल एंग का होता है।
Chapter:
हमें आकाश में इंद्रधनुष केवल वर्षा के पश्चात् ही क्यों दिखाई देता है?
Chapter: [0.1] मानव नेत्र एवं रंगबिरंगी संसार
"प्रोटीन विभिन्न लक्षणों की अभिव्यक्ति को नियंत्रित करते हैं।" पौधों में "लम्बेपन” को लक्षण के रूप में मानकर इस कथन की व्याख्या कीजिए।
Chapter:
स्पीशीज्र (प्रजाति) के DNA स्थायित्व को सुनिश्चित करने के लिए लैंगिक जनन करने वाले जीवों द्वारा उपयोग की जाने वाली आनुवंशिकता की कार्यविधि की व्याख्या कीजिए।
Chapter:
Advertisements
हमारे शरीर में मस्तिष्क की सुरक्षा किस प्रकार होती है?
Chapter:
किसी डॉक्टर ने अपने एक रोगी में यह पाया कि वह अपने शरीर की संस्थिति तथा संतुलन बनाए रखने में असमर्थ है। मस्तिष्क के उस क्षेत्र के साथ ही उस भाग का भी उल्लेख कीजिए जो इसके लिए उत्तरदायी है।
Chapter:
सूर्य के प्रकाश की ऊर्जा की उस प्रतिशतता का उल्लेख कीजिए जिसका पादप भोजन की ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए प्रग्रहण कर लेते हैं। व्याख्या कीजिए कि प्राथमिक उपभोक्ताओं द्वारा हरे पौधों को खाए जाने के पश्चात इस ऊर्जा का क्या होता हैं।
Chapter:
व्याख्या कीजिए कि श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों माना जाता है। इस अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए।
Chapter:
बेकिंग सोडा के उस रासायनिक गुण का उल्लेख कीजिए जिसका उपयोग ऐन्टैसिड के रूप में किया जाता है।
Chapter:
बेकिंग सोडा के उस रासायनिक गुण का उल्लेख कीजिए जिसका उपयोग बेकिंग पाउडर बनाने में संघटक के रूप में किया जाता है।
Chapter:
बेकिंग सोडा के उस रासायनिक गुण का उल्लेख कीजिए जिसका उपयोग सोडा-अम्ल अग्निशामकों में किया जाता है।
Chapter:
वह दर्शाने के लिए रासायनिक समीकरण लिखिए कि क्या होता है जब कोई अम्ल किसी धातु से अभिक्रिया करता है। प्रत्येक प्रकरण में बने प्रमुख उत्पाद को नाम भी लिखिए।
Chapter:
वह दर्शाने के लिए रासायनिक समीकरण लिखिए कि क्या होता है जब कोई अम्ल किसी क्षारक से अभिक्रिया करता है। प्रत्येक प्रकरण में बने प्रमुख उत्पाद को नाम भी लिखिए।
Chapter:
वह दर्शाने के लिए रासायनिक समीकरण लिखिए कि क्या होता है जब कोई अम्ल किसी कार्बोनेट से अभिक्रिया करता है। प्रत्येक प्रकरण में बने प्रमुख उत्पाद को नाम भी लिखिए।
Chapter:
किसी छात्र ने मोमबत्ती की ज्वाला को किसी उत्तल लेंस के सामने विभिन्न दूरियों पर रखकर ज्याला के प्रतिबिम्ब को पदें पर फोकसित किया तथा अपने प्रेक्षणों को तालिका के रूप में नीचे दिए अनुसार रिकॉर्ड किया:
क्रम संख्या | लेंस से ज्वाला की दूरी (cm) | लेंस से प्रतिबिम्ब की दूरी |
1 | −90 | +18 |
2 | −60 | +20 |
3 | −40 | +24 |
4 | −30 | +30 |
5 | −24 | +40 |
6 | −20 | +60 |
7 | −18 | +90 |
8 | −12 | +120 |
इस प्रेक्षण तालिका का विश्लेषण कीजिए तथा केवल अपने विश्लेषण के आधार पर ही बिना किसी परिकलन के नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिए:
- उपयोग किए गए उत्तल लेंस की फोकस दूरी क्या है? अपने उत्तर की पुष्टि के लिए कारण दीजिए।
- प्रेक्षणों के समुच्चय में से कौन सा एक सही नहीं है और क्यों?
- प्रेक्षणों के किसी भी एक सही समुच्चय के लिए किरण आरेख खींचकर प्रतिबिम्ब बनना दर्शाइए।
Chapter:
"मानवों में जनकों से वंशानुगत होने वाले जीन यह सुनिश्चित करते हैं कि नवजात व्यक्ति नर होगा अथवा मादा।" इस कथन की व्याख्या प्रवाह आरेख की सहायता से कीजिए।
Chapter:
"कुछ जीव लिंग निर्धारण के लिए पूर्ण रूप से पर्यावरण पर निर्भर करते हैं।" इस कथन की उदाहरण सहित पुष्टि कीजिए।
Chapter:
उस रुधिर वाहिका का नाम लिखिए जो ऑक्सीजनित रुधिर को मानव हृदय तक ले जाती है।
Chapter:
उस रुधिर वाहिका का नाम लिखिए जो विऑक्सीजनित रुधिर को मानव हृदय तक ले जाती है।
Chapter:
हृदय के उस कक्ष का नाम भी लिखिए जो विऑक्सीजनित रुधिर ग्रहण करता है तथा उल्लेख कीजिए कि इस कक्ष से विऑक्सीजनित रुधिर को ऑक्सीजनित होने के लिए फुफ्फुस (फेफड़ों) तक किस प्रकार भेजा जाता है।
Chapter:
कोई व्यक्ति अपनी दृष्टि को संशोधित करने के लिए अपने चश्मे में −0.5D क्षमता के लेंसों का उपयोग करता है।
- यह व्यक्ति जिस दृष्टि दोष से पीड़ित है उसका नाम लिखिए।
- इस दोष के दो कारणों की सूची बनाइए।
- उसके चश्मे में उपयोग किए गए लेंसों की फोकस दूरी निर्धारित कीजिए।
Chapter:
"दो बिंदुओं के बीच विभवांतर 1 वोल्ट है।" इस कथन की व्याख्या कीजिए।
Chapter:
किसी विद्युत परिपथ में नीचे दिए गए प्रतीक किसे निरूपित करते हैं? प्रत्येक का एक कार्य लिखिए।
Chapter:
किसी विद्युत परिपथ में नीचे दिए गए प्रतीक किसे निरूपित करते हैं? प्रत्येक का एक कार्य लिखिए।
Chapter:
किसी बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा किस प्रकार निर्धारित की जाती है ?
Chapter:
किसी धारावाही वृत्ताकार पाश द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं का पैटर्न खींचिए। इस पैटर्न पर (i) धारा तथा (ii) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा अंकित कीजिए।
Chapter:
उन दो कारकों के नाम लिखिए जिन पर किसी धारावाही कुण्डली के चुम्बकीय क्षेत्र का परिमाण निर्भर करता है।
Chapter:
Advertisements
दो चुंबकीय क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे का प्रतिच्छेदन क्यों नहीं करती हैं?
Chapter:
किसी लम्बी सीधी धारावाही परिनालिका द्वार उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं को उनकी दिशाओं को दर्शाते हुए आरेखित कीजिए। परिनालिका के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं के इस पैटर्न द्वारा चुम्बकीय क्षेत्र के विषय मैं क्या निष्कर्ष निकाला जा सकता है?
Chapter:
उन दो कारकों के नाम लिखिए जिन पर परिनालिका के चुम्बकीय क्षेत्र का परिमाण निर्भर करता है।
Chapter:
नयी व्यष्टि उत्पन्न करने के लिए अमीबा और लीशमैनिया विभाजित होने के ढंग में प्रमुख अन्तर लिखिए।
Chapter:
हाइड्रा में मुकुलन की प्रक्रिया की व्याख्या कीजिए।
Chapter:
कायिक प्रवर्धन द्वारा गुलाब के पादपों को उगाने की दो विधियाँ लिखिए।
Chapter:
कायिक प्रवर्धन द्वारा चमेली के पादपों को उगाने की दो विधियाँ लिखिए।
Chapter:
द्विलिंगी पुष्प के दल (पंखुड़ी) का एक कार्य लिखिए।
Chapter:
निषेचन के पश्चात किसी पुष्प में होने वाले परिवर्तनों का उल्लेख कीजिए।
Chapter:
किसी ऐसे एक ऐल्कोहॉल और एक कार्बोक्सिलिक अम्ल का नाम लिखिए जिनकी संरचना में दो कार्बन परमाणु होते हैं। इनकी संरचनाएँ खीचिए और उल्लेख कीजिए कि किस प्रकार से इस एल्कोहॉल को किसी कार्बोक्सिलिक अम्ल में परिवर्तित किया जा सकता है। क्या होता है जब यह दोनों यौगिक किसी अम्ल की उपस्थिति में परस्पर अभिक्रिया करते हैं? उपरोक्त उल्लेखित दोनों प्रकरणों में होने वाली अभिक्रियाओं के रासायनिक समीकरण लिखिए।
Chapter:
कठोर जल के क्षेत्रों में कपड़ों को धोने के लिए साबुनों को उपयुक्त क्यों नहीं माना जाता है? इस समस्या को किस प्रकार निपटाया जाता है?
Chapter:
कॉपर, आयरन और गोल्ड जैसी बहुत-सी शुद्ध धातुएँ अत्यन्त कोमल (मृदु) होती हैं और इसी रूप में कुछ उपयोगों के लिए उपयुक्त नहीं मानी जाती हैं। हमारे चारों ओर की धात्विक वस्तुएँ जैसे भोजन पकाने के बर्तन, मूर्तियाँ, आभूषण, बन्दूक आदि को वास्तव में शुद्ध धातुओं से नहीं बनाया जाता है। शुद्ध धातुओं के स्थान पर अधिकांश उपयोगी वस्तुओं की अभिकल्पना में मिश्रातुओं का उपयोग किया जाता है। मिश्रातुओं को बनाकर उन धातुओं के आधारी गुणों में संवृद्धि की जाती है जो किसी मिश्रातु का मूल संघटक होती है। |
- जब किसी धातु में किसी तत्त्व की अल्प मात्रा को मिलाया जाता है तो उस धातु की विद्युत चालकता और गलनांक में क्या परिवर्तन होता है? (1)
- किसी विद्युत परिपथ में दो तारों को परस्पर जोड़ने में उपयोग किए जाने वाले मिश्रातु का नाम लिखिए । इसके प्रमुख संघटक लिखिए। (1)
- (a) मिश्रातु क्या है ? पीतल (एक मिश्रातु) कैसे बनाया जाता है ? (2)
अथवा
(b) स्टेनलेस स्टील क्या है ? इसे किस प्रकार बनाया जाता है ? इसके उस एक महत्त्वपूर्ण गुण का उल्लेख कीजिए जो इसे इसकी मूल धातु की तुलना में भोजन पकाने के बर्तनों के लिए अधिक उपयोगी बनाता है। (2)
Chapter:
पादप के भागों की उस वृद्धि आश्रित गति जिसमें उद्दीपन की दिशा अनुक्रिया की दिशा का निर्धारण करती है, अनुवर्ती गति अथवा अनुवर्तन कहते हैं। पादपों में अदिशिक गतियाँ भी होती हैं जो वर्द्धि पर निर्भर नहीं करती हैं।
- उस गति का नाम लिखिए जिसके कारण 'X' और 'Y' क्रमशः अधोमुखी और उपरिमुखी वृद्धि करते हैं। [1]
- उस हॉर्मोन का नाम लिखिए जिसकी
- पत्तियों के गिरने
- तीव्र कोशिका विभाजन में प्रमुख भूमिका होती है। [1]
-
- संवेदी पादप (छुईमुई का पौधा) की पत्तियाँ स्पर्श से अति तीत्र अनुक्रिया करती हैं । स्पर्श का यह उद्दीपन किस प्रकार संचारित होता है तथा व्याख्या कीजिए कि यह गति किस प्रकार होती है। [2]
अथवा - प्ररोह पर संश्लेषित होने वाले पादप हॉर्मोन का नाम लिखिए। यह हॉर्मोन पादप की प्रकाश की ओर झुकने में किस प्रकार सहायता करता है? [2]
- संवेदी पादप (छुईमुई का पौधा) की पत्तियाँ स्पर्श से अति तीत्र अनुक्रिया करती हैं । स्पर्श का यह उद्दीपन किस प्रकार संचारित होता है तथा व्याख्या कीजिए कि यह गति किस प्रकार होती है। [2]
Chapter:
दर्शाए गए परिपथ का अध्ययन कीजिए, जिसमें दो प्रतिरोधक X और Y जिनके प्रतिरोध क्रमशः 3Ω और 6Ω हैं श्रेणी में 2V की बैटरी से संयोजित हैं।
- एक परिपथ आरेख खींचिए जिसमें उपयोगकर्ता प्रतिरोधकों X और Y को समान बैटरी से समान एमीटर और वोल्टमीटर का उपयोग करके संयोजित किया गया हो।
- प्रतिरोधकों के किस संयोजन में (i) X और Y के सिरों पर समान विभवान्तर होगा, तथा (ii) X और Y दोनों से समान धारा प्रवाहित होगी?
-
- दोनों प्रतिरोधकों (X और Y) के श्रेणी संयोजन द्वारा बैटरी से ली गयी धारा ज्ञात कीजिए।
अथवा - दोनों प्रतिरोधकों (X और Y) के पार्श्व संयोजन का तुल्य प्रतिरोध निर्धारित कीजिए।
- दोनों प्रतिरोधकों (X और Y) के श्रेणी संयोजन द्वारा बैटरी से ली गयी धारा ज्ञात कीजिए।
Chapter:
Other Solutions
Submit Question Paper
Help us maintain new question papers on Shaalaa.com, so we can continue to help studentsonly jpg, png and pdf files
CBSE previous year question papers Class 10 [कक्षा १०] Science (विज्ञान) with solutions 2024 - 2025
Previous year Question paper for CBSE Class 10 [कक्षा १०] -2025 is solved by experts. Solved question papers gives you the chance to check yourself after your mock test.
By referring the question paper Solutions for Science (विज्ञान), you can scale your preparation level and work on your weak areas. It will also help the candidates in developing the time-management skills. Practice makes perfect, and there is no better way to practice than to attempt previous year question paper solutions of CBSE Class 10 [कक्षा १०].
How CBSE Class 10 [कक्षा १०] Question Paper solutions Help Students ?
• Question paper solutions for Science (विज्ञान) will helps students to prepare for exam.
• Question paper with answer will boost students confidence in exam time and also give you an idea About the important questions and topics to be prepared for the board exam.
• For finding solution of question papers no need to refer so multiple sources like textbook or guides.