Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक वृत्त खींचिए और बिंदु A, B और C इस प्रकार अंकित कीजिए कि
- A वृत्त पर स्थित हो।
- B वृत्त के अभ्यंतर में स्थित हो।
- C वृत्त के बहीर्भाग में स्थित हो।
आकृति
उत्तर
एक वृत्त और तीन आवश्यक बिंदु A, B, C इस प्रकार खींचे जा सकते हैं।
shaalaa.com
एक वृत्त खींचना जब उसकी त्रिज्या ज्ञात हो
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
एक ही केंद्र O लेकर 4 सेमी और 2.5 सेमी त्रिज्या वाले दो वृत्त खींचिए।
एक वृत्त और उसके कोई दो व्यास खींचिए। यदि आप इन व्यासों के सिरों को जोड़ दें, तो कौन सी आकृति प्राप्त होती है? यदि व्यास परस्पर लंब हों, तो कौन सी आकृति प्राप्त होगी? आप अपने उत्तर की जाँच किस प्रकार करेंगे?
मान लीजिए A और B सामान त्रिज्याओ वाले दो वृतो के केंद्र है। इन्हें इस परकार खींचिए ताकि एक वृत्त दूसरे के केंद्र से होकर जाए। इन्हें C और D पर प्रतिछेदित करने दीजिए।जाँच कीजिए कि `overline("AB")` और `overline"CD"` परस्पर समकोण पर है।