Advertisements
Advertisements
प्रश्न
ऊष्मीय विद्युत निर्मिती के कारण निर्माण होनेवाली समस्याएँ कौन-सी हैं?
लघु उत्तरीय
उत्तर
- कोयले के जलने से होने वाला वायु प्रदूषण कोयले के जलने से कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर ऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी गैसें निकलती हैं, जो जीवों के लिए हानिकारक हैं।
- पर्यावरण में कालिख के कणों मे कोयले के जलने से निकलने वाली गैसों के साथ-साथ पर्यावरण में कालिख के कण भी निकलते हैं, जो घातक श्वसन संबंधी समस्याओं का कारण बन सकते हैं।
- कोयला ऊर्जा का एक गैर-नवीकरणीय स्रोत है। इसलिए, बिजली उत्पादन की यह विधि भविष्य में कोयले की उपलब्धता को सीमित कर देगी।
shaalaa.com
उष्मीय-ऊर्जा पर आधारित विद्युत ऊर्जानिर्मिती केन्द्र
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
संबंधित प्रश्न
उष्मीय विद्युत निर्मिती केन्द्र के अतिरिक्त किस विद्युत केन्द्र में उष्मीय ऊर्जा का उपयोग होता है? यह ऊष्मीय ऊर्जाकिस प्रकार प्राप्त की जाती है?
अंतर स्पष्ट कीजिए।
उष्मीय विद्युत निर्मिती और सौर ऊष्मीय विद्युत निर्मिती।
नीचे दिए गए विद्युत निर्मिती केंन्द्रों में क्रमशः होनेवाले ऊर्जा के रूपांतरण को स्पष्ट कीजिए।
ऊष्मीय विद्युत निर्मिती केंन्द्र