Advertisements
Advertisements
प्रश्न
उष्मीय विद्युत निर्मिती केन्द्र के अतिरिक्त किस विद्युत केन्द्र में उष्मीय ऊर्जा का उपयोग होता है? यह ऊष्मीय ऊर्जाकिस प्रकार प्राप्त की जाती है?
संक्षेप में उत्तर
उत्तर
- ऊष्मीय विद्युत निर्मिती केन्द्र के अतिरिक्त परमाणु ऊर्जा विद्युत निर्मिती केन्द्र, प्राकृतिक गैस पर आधारित विद्युत निर्मिती केन्द्र तथा सौर ऊर्जा पर आधारित विद्युत निर्मिती केन्द्र में ऊष्मीय ऊर्जा का उपयोग किया जाता है।
- परमाणु ऊर्जा केन्द्रों में यूरेनियम अथवा प्लूटोनियम जैसे रेडियोसक्रिय तत्वों के परमाणुओं के केन्द्रकों का विखंडन करके ऊष्मीय ऊर्जा प्राप्त की जाती है। इस ऊष्मीय ऊर्जा का उपयोग पानी से उच्च तापमान और दाब की भाप निर्मित करने के लिए किया जाता है।
- प्राकृतिक गैस पर आधारित विद्युत निर्मिती केन्द्रों में प्राकृतिक गैसों के ज्वलन से गैस उत्पन्न होती है। इस गैस का उपयोग टर्बाइन घुमाने के लिए किया जाता है। प्राकृतिक गैस के ज्वलन से उत्पन्न इस गैस का तापमान और दाब उच्च होता है। इस गैस का उपयोग ऊष्मीय ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए होता है।
- सौर ऊर्जा पर आधारित विद्युत केन्द्रों में सौर ऊष्मा (सूर्यप्रकाश की ऊष्मा) का उपयोग करके परावर्तक और अवशोषकों की सहायता से ऊष्मीय ऊर्जा का निर्माण किया जाता है। ऊष्मीय ऊर्जा से पानी की भाप तैयार की जाती है। भाप की सहायता से टर्बाइन घुमाकर तथा तत्पश्चात टर्बाइन से जुड़े हुए जनित्र को घुमाकर सौर ऊष्मीय ऊर्जा का निर्माण किया जाता है।
shaalaa.com
उष्मीय-ऊर्जा पर आधारित विद्युत ऊर्जानिर्मिती केन्द्र
क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?