Advertisements
Advertisements
प्रश्न
प्रत्येक समलंब एक समांतर चतुर्भुज है।
विकल्प
सत्य
असत्य
उत्तर
यह कथन असत्य है।
स्पष्टीकरण:
समांतर चतुर्भुज में, भुजाओं के दोनों युग्म समांतर होने चाहिए।
तो, एक समलम्ब चतुर्भुज में, भुजाओं का केवल एक युग्म समानांतर होता है अर्थात यह समांतर चतुर्भुज के लिए शर्तों को पूरा नहीं करता है।
चूँकि एक समलंब में, भुजाओं का केवल एक युग्म समांतर होता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बताइए कैसे यह आकृति एक समलंब है। इसकी कौन सी दो भुजाएँ समांतर हैं?
उन सभी चतुर्भुजों की पहचान कीजिए जिनमें चारों भुजाएँ बराबर लंबाई की हो।
निम्न में से कौन-सी आकृति नीचे लिखे गुण को संतुष्ट करती है?
“भुजाओं का केवल एक युग्म समांतर है।”
PQRS एक समलंब है, जिसमें PQ || SR है तथा ∠P = 130∘ और ∠Q = 110∘ है। तब ∠R बराबर है –
एक चतुर्भुज, जिसमें सम्मुख भुजाओं का एक युग्म समांतर हो, ______ कहलाता है।
एक समलंब ABCD, जिसमें AB || CD है, यदि ∠A = 100∘ है, तो ∠D = ______ होगा।
प्रत्येक समलंब एक आयत है।
प्रत्येक समचतुर्भुज एक समलंब है।
ABCD एक समलंब है, जिसमें AB || CD, ∠A : ∠D = 2 : 1 और ∠B : ∠C = 7 : 5 है। इस समलंब के कोण ज्ञात कीजिए।
एक समलंब RISK की रचना कीजिए, जिसमें RI ।। KS, RI = 7 cm, IS = 5 cm, RK = 6.5 cm और ∠I = 60∘ है।