Advertisements
Advertisements
प्रश्न
।।श्रद्धा और विज्ञान, जीवन के दो पक्ष महान।।
उत्तर
यह सत्य है कि श्रद्धा व विज्ञान हमारे जीवन के दो महान व महत्त्वपूर्ण पक्ष हैं। जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति में अपने कर्मों के प्रति श्रद्धा भाव होना आवश्यक है। यदि व्यक्ति अपनी मंजिल पाने के लिए सही राह पर पूर्ण श्रद्धा अर्थात विश्वास के साथ आगे बढ़ता जाता है, तो उसे सफलता अवश्य मिलती है। हालाँकि इसें भी झुठलाया नहीं जा सकता है कि किसी भी मंजिल को प्राप्त करना आसान नहीं होता है। उसके लिए व्यक्ति को बड़ी-बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। विज्ञान की सहायता से हम अपनी राह की इन मुश्किलों को काफी हद तक सुलझा सकते हैं। अत: यदि व्यक्ति अपने जीवन में श्रद्धा के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाता है, तो उसकी सफलता सुनिश्चित है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
मैंने समझा हे मातृभूमि कविता से
किसी गायक/गायिका की सचित्र जानकारी लिखो।
मैंने समझा पूर्ण विश्राम पाठ से
गणतंत्र दिवस पर सम्मानित बच्चों के बहादुरी के प्रसंग पढ़ो और पसंदीदा किसी एक का वर्णन करो।
मैंने समझा जहाँ चाह, वहाँ राह पाठ से
त्योहार मनाने के उद्देश्य की वैज्ञानिकता सुनो और सुनाओ।
अपने मनपसंद व्यक्ति का साक्षात्कार लेने हेतु कोई पॉंच प्रश्न बनाकर बताओ।
जीवन में मॉं का स्थान असाधारण है।
विद्यालय के स्नेह सम्मेलन का वर्णन करो।
।। करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान ।।
देशभक्ति पर आधारित कविता सुनो और सुनाओ।
चित्रवाचन करके अपने शब्दों में कहानी लिखो और उचित शीर्षक बताओ:
शाक (पत्तोंवाली) और सब्जियों के पाँच-पाँच नाम सुनो और सुनाओ।
बढ़ता हुआ प्रदूषण और उसकी रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपाय लिखिए ।
निम्नलिखित विषय पर लगभग 120 शब्दों में लघुकथा लिखिए।
खेतों में भुट्टे की फसल देख, हर कोई कहता- कितनी बढ़िया है। दो-चार दिन में कटाई की तैयारी थी लेकिन .......
निम्नलिखित परिच्छेद पढ़कर इसपर आधारित ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए. जिनके उत्तर एक-एक वाक्य में हों:
“कोई काम छोटा नहीं। कोई काम गंदा नहीं। कोई भी काम नीचा नहीं। कोई काम असंभव भी नहीं कि व्यक्ति ठान ले और ईश्वर उसकी मदद न करे। शर्त यही है कि वह काम, काम का हो। किसी भी काम के लिए 'असंभव', 'गंदा' या 'नीचा' शब्द मेरे शब्दकोश में नहीं है।'' ऐसी वाणी बोलने वाली मदर टेरेसा को कोढ़ियों की सेवा करते देखकर एक बार एक अमेरिकी महिला ने कहा, “मैं यह कभी नहीं करती।'' मदर टेरेसा के उपरोक्त संक्षिप्त उत्तर से वह महिला शर्म से सिकुड़ गई थी। सचमुच ऐसे कार्य का मूल्य क्या धन से आँका जा सकता है या पैसे देकर किसी की लगन खरीदी जा सकती है ? यह काम तो वही कर सकता है, जो ईश्वरीय आदेश समझकर अपनी लगन इस ओर लगाए हो। जो गरीबों, वंचितों, जरूरतमंदों में ईश्वरीय उपासना का मार्ग देखता हो और दुखी मानवता में उसके दर्शन करता हो। ईसा, गांधी, टेरेसा जैसे परदुखकातर, निर्मल हृदयवाले लोग ही कोढ़ियों और मरणासन्न बीमारों की सेवा कर सकते हैं और 'निर्मल हृदय' जैसी संस्थाओं की स्थापना करते हैं। |
मुद्दों के आधार पर कहानी लेखन कीजिए:
एक हंस और एक कौए में मित्रता - हंस का कौए के साथ उड़ते जाना - कौए का दधिपात्र लेकर जाने वाले ग्वाले को देखना - ललचाना - कौए का दही खाने का आग्रह - हंस का इनकार - कौए का घसीटकर ले जाना - कौए का चोंच नचा - नचाकर दही खाना - हंस का बिलकुल न खाना - आहट पाकर कौए का उड़ जाना - हंस का पकड़ा जाना - परिणाम - शीर्षक।
आप आस्था/मनु हैं। 'ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य' इस विषय पर लगभग 100 शब्दों में अपने विचार लिखकर किसी दैनिक समाचार- पत्र के संपादक को भेजिए।