Advertisements
Advertisements
प्रश्न
स्पष्ट कीजिए कि फ़ीनॉलों में नाभिकरागी प्रतिस्थापन अभिक्रियाएँ सामान्यतः बहुत अधिक क्यों नहीं होतीं?
उत्तर
फ़ीनॉल में C-O आबंध अनुनाद के कारण कुछ द्विआबंध अभिलक्षण होते है और इसलिए नाभिकरागी द्वारा आसानी से विदलित नहीं किया जा सकता है। तो, फ़ीनॉल में नाभिकरागी प्रतिस्थापन अभिक्रियाएँ बहुत आम नहीं हैं और वे कई इलेक्ट्रॉनरागी प्रतिस्थापन अभिक्रियाएँ देती हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित अभिक्रिया में ऐल्कोहॉलों की क्रियाशीलता का कौन-सा क्रम सही है?
\[\ce{R-OH + HCl ->[ZnCl2] R-Cl + H2O}\]
CH3CH2OH को CH3CHO में ______ द्वारा परिवर्तित किया जा सकता है।
निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक ऐरोमैटिक ऐल्कोहॉल है?
![]() |
![]() |
![]() |
![]() |
(A) | (B) | (C) | (D) |
निम्नलिखित में से कौन-सी स्पीशीज़ प्रबलतम क्षार की तरह कार्य कर सकती है?
निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक सोडियम हाइड्रॉक्साइड के जलीय विलयन के साथ अभिक्रिया करेगा?
निम्नलिखित परिवर्तन के लिए एक अभिकर्मक का सुझाव दीजिए।
बेन्जीन डाइऐज़ोनियम क्लोराइड को जल के साथ गरम करने से क्या होता है?
ऐल्कीनों के ऐल्कोहॉलों से विरचन में ऐल्कीन के कार्बन परमाणु पर इलेक्ट्रॉनरागी आक्रमण होता है। इसकी क्रियाविधि स्पष्ट कीजिए।
नाइट्रोकरण ऐरोमैटिक इलेक्ट्रॉनरागी प्रतिस्थापन का एक उदाहरण है और इसकी दर बेन्जीन वलय पर पहले से ही उपस्थित समूह पर निर्भर करती है। बेन्जीन और फ़ीनॉल में से कौन-सा अधिक आसानी से नाइट्रोकृत होगा और क्यों?
स्पष्ट कीजिए कि कम द्रव्यमान की ऐल्कोहॉल जल में घुलनशील क्यों होती है?