Advertisements
Advertisements
प्रश्न
समलंब चतुर्भुज ABCD में,
रेख AB || रेख DC
रेख BD ⊥ रेख AD,
रेख AC ⊥ रेख BC,
यदि AD = 15, BC = 15 और AB = 25 हो तो A(`square` ABCD) का मान कितना होगा?
उत्तर
ΔADB में, ∠ADB = 90° ..............(दिया है)
∴ पायथागोरस के प्रमेय से,
AB2 = AD2 + BD2
∴ (25)2 = (15)2 + BD2
∴ `"BD"^2 = (25)^2 - (15)^2`
∴ `"BD"^2` = 625 - 225
∴ `"BD"^2` = 400
∴ BD = 20 ...........(दोनों पक्षों का वर्गमूल लेने पर)
इसी प्रकार, AC = 20
रेख DM ⊥ भुजा AB इस प्रकार खींचो कि, A-M-B और
रेख CN ⊥ भुजा AB इस प्रकार खींचो कि, A-N-B.
A(ΔADB) = `1/2 xx "BD" xx "AD"`
A(ΔADB) = `1/2 xx 20 xx 15`
∴ A(ΔADB) = 150 वर्ग इकाई |
तथा, A(ΔADB) = `1/2 xx "AB" xx "DM"`
∴ A(ΔADB) = `1/2 xx 25 xx "DM"`
∴ `150 = 1/2 xx 25 xx "DM"`
∴ DM = `(150 xx 2)/25`
∴ DM = 12
इसी प्रकार, CN = 12
ΔDMA में,
∠DMA = 90° ............(रचना)
∴ पायथागोरस के प्रमेय से,
`"AD"^2 = "DM"^2 + "AM"^2`
∴ `15^2 = 12^2 + "AM"^2`
∴ `"AM"^2 = 225 - 144`
∴ `"AM"^2 = 81`
∴ AM = 9 ...........(दोनों पक्षों का वर्गमूल लेने पर)
इसी प्रकार, BN = 9
AM + MN + NB = AB (A-M-N और M-N-B)
∴ 9 + MN + 9 = 25
∴ 18 + MN = 25
∴ MN = 25 - 18
∴ MN = 7
`square`DCNM में,
रेख DC || रेख MN ..............(∵ रेख DC || रेख AB और A-M-N-B)
रेख DM || रेख CN ................(एक ही रेखा पर खींचे गए लंब परस्पर समांतर होते हैं |)
∴ `square`DCNM एक समांतर चतुर्भुज है | ...............(परिभाषा से)
∴ DC = MN = 7 .............(समांतर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ सर्वांगसम होती है)
समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल = `1/2` × समांतर भुजाओं का योगफल × ऊँचाई
∴ A(`square`ABCD) = `1/2 xx ("AB" + "CD") xx "DM"`
∴ A(`square`ABCD) = `1/2 xx (25 + 7) xx 12`
∴ A(`square"ABCD") = 32 xx 6`
∴ A(`square`ABCD`) = 192 वर्ग इकाई
A(`square`ABCD`) = 192 वर्ग इकाई है |
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
किसी वर्ग के विकर्ण की लंबाई 10 सेमी हो तो उसकी भुजा की लंबाई तथा परिमिति ज्ञात कीजिए।
किसी रास्ते के दोनों ओर स्थित घरों की दीवारें एक दूसरे के समांतर हैं। 5.8 मी लंबाई वाली सीढी़ का सिरा रास्ते पर हो और उसका ऊपरी सिरा घर के 4 मीटर ऊँचाई पर स्थित खिड़की तक पहुँचता है। उसी स्थान से सीढी़ को रास्ते के दूसरी ओर झुकाने पर उसका ऊपरी सिरा दूसरे घर के 4.2 मीटर ऊँचाई पर स्थित खिड़की तक पहुँचता हो तो रास्ते की चौड़ाई ज्ञात कीजिए।
निम्नलिखित बहुवैकल्पिक प्रश्न के दिए गए उत्तरों में से उचित विकल्प चुनकर लिखिए।
a, b, c भुजावाले त्रिभुज में यदि a2 + b2 = c2 हो तो वह त्रिभुज किस प्रकार का होगा?
निम्नलिखित बहुवैकल्पिक प्रश्न के दिए गए उत्तरों में से उचित विकल्प चुनकर लिखिए।
किसी चतुर्भुज का विकर्ण `10sqrt2` सेमी हो तो उसकी परिमिति ______ होगी।
किसी आयत की भुजाएँ क्रमश: 11 सेमी तथा 60 सेमी हों तो उसके विकर्ण की लंबाई ज्ञात कीजिए।
किसी समद्विबाहु समकोण त्रिभुज के भुजा की लंबाई x हो, तो उसके कर्ण की लंबाई ज्ञात कीजिए।
किसी आयत का क्षेत्रफल 192 वर्ग सेमी तथा उसकी लंबाई 16 सेमी हो, तो उस आयत के विकर्ण की लंबाई ज्ञात कीजिए।
किसी समबाहु त्रिभुज की ऊँचाई `sqrt3` सेमी हो, तो उस त्रिभुज के भुजा की लंबाई तथा उसकी परिमिति ज्ञात कीजिए।
किसी समद्विबाहु त्रिभुज में सर्वांगसम भुजाओं की लंबाई 13 सेमी तथा आधार की लंबाई 10 सेमी हो तो उस त्रिभुज की माध्यिकाओं के संगमन बिंदु से आधार के सम्मुख शीर्षबिंदु तक की दूरी ज्ञात कीजिए।
यदि वर्ग के विकर्ण की लंबाई 10`sqrt2` सेमी हो, तो उस वर्ग की भुजा की लंबाई ज्ञात कीजिए।