Advertisements
Advertisements
प्रश्न
‘उषा की दीपावली’ लघुकथा द्वारा प्राप्त संदेश लिखिए।
उत्तर
'उषा की दीपावली एक शिक्षाप्रद लघुकथा है। इस कथा में कई ऐसे प्रसंग हैं, जिनमें अनेक संदेश छुपे हुए हैं। बालिका उषा के घर में दीपावली के अवसर पर तरह-तरह के पकवान बनाए गए हैं, पर उषा की पसंद बाजारू चीजें हैं। इससे उसके मन में घर में बनी चीजों के प्रति अरुचि और बाजारू चीजों के प्रति आकर्षण के भाव दिखाई देते हैं, जो उचित नहीं हैं। बालिका उषा सफाई करने वाले बबन को आटे के बुझे हुए दीप कचरे के डिब्बे में न डालकर उन्हें सेंक कर खाने के लिए अपनी जेब में रखते हुए देखती है, तो उसकी आँखें ताज्जुब से भर उठती हैं। उसे लगता है कि एक ओर ऐसे लोग हैं, जो अनाज के एक-एक कौर को तरस रहे हैं और दूसरी ओर दावतों में भरी-भरी प्लेटें कचरे डिब्बें के हवाले कर दी जाती हैं, जिनसे कितने भूखे लोगों का पेट भर सकता था। इससे अन्न का सदुपयोग करने और उसकी बरबादी न करने का संदेश मिलता है।
बालिका उषा बबन के आटे के दीपक बटोरते हुए देख कर द्रवित हो उठती है और उससे रहा नहीं जाता। वह अपने घर जाती है और पकवानों से भरी थैली लेकर बबन के हाथ में रख देती है। इससे उसके मन में गरीबों के प्रति सहानुभूति और अपने आनंद में गरीबों को शामिल की प्रवृत्ति की झलक मिलती है।
इसके अलावा कहानी में आतिशबाजी पर पैसे बरबाद न करने और वातावरण को प्रदूषित न करने की ओर भी इशारा किया गया है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
लिखिए :
दावत में होने वाली अन्न की बरबादी पर उषा की प्रतिक्रिया
समूह में से विसंगति दर्शाने वाला कृदंत/तद्धित शब्द चुनकर लिखिए -
कमाई, अच्छाई, सिलाई, चढ़ाई
निम्नलिखित वाक्य में आए हुए शब्दों के वचन परिवर्तन करके वाक्य फिर से लिखिए
दीवारों पर टांगे हुए विशाल चित्र देखे।
‘मुस्कुराती चोट’ शीर्षक की सार्थकता स्पष्ट कीजिए।
जानकारी दीजिए
अन्य लघुकथाकारों के नाम - ______________________________
प्रत्यययुक्त शब्द लिखिए
ईय
(१) ____________
(२) ____________
(३) ____________
जानकारी दीजिए:
राजेंद्र सहगल जी की साहित्यिक कृतियाँ।
निम्नलिखित रस के उदाहरण दीजिए:
भयानक
प्रेमचंद लिखित निम्नलिखित रचनाओं का वर्गीकरण कीजिए -
(कफन, प्रतिज्ञा, बूढ़ी काकी, निर्मला, नमक का दरोगा, गोदान, रंगभूमि, सेवासदन)
कहानी | उपन्यास |
लिखिए :
निम्नलिखित पात्रों की विशेषताएँ -
होरी
भारतेंदु का व्यक्तित्व
______________
______________
______________
निम्नलिखित शब्दों के भिन्नार्थक अर्थ लिखकर उनसे अर्थपूर्ण वाक्य तैयार कीजिए:
उद्यम - ______ _________________________
निम्नलिखित भिन्नार्थक शब्दों के अर्थ लिखिए :
पवन – ______
पावन – ______
‘ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा सफलता के सोपान हैं’, इस विषय पर अपना मत लिखिए।
रूपक के आधार पर प्रेमचंद जी की साहित्यिक विशेषताएँ लिखिए।
पाठ केआधार पर ग्रामीण और शहरी जीवन की समस्याओं को रेखांकित कीजिए।
लिखिए :
घास की विशेषताएँ -
निम्नलिखित रसों के उदाहरण लिखिए:
हास्य
लिखिए :
लेखक द्वारा बताई गई मनुष्य स्वभाव की विशेषताएँ
निम्नलिखित शब्दों के लिए उचित शब्द समूह का चयन कीजिए:
अभक्ष्य |
जो खाने के अयोग्य हो / जो खाया नहीं गया। |
अदृश्य |
जो दिखाई न दे / जो दिखाई नहीं देता । |
अजये |
जिसे जीता न जा सके / जिसे जीतना कठिन हो । |
शोषित |
जिसका शोषण किया गया है / जो शोषण करता है। |
कृशकाय |
जिसका शरीर कुश (घास) के समान हो / जो बहुत दुबला-पतला हो । |
सर्वज्ञ |
जो सब कुछ जानता हो / जो सब जगह व्याप्त है। |
समदर्शी |
जो सबको समान दीखता है / जो सबको समान दृष्टि से देखता है। |
मितभाषी |
जो कम बोलता है / जो मीठा बोलता है। |
अति से तो अमृत भी जहर न जाता है. इस कार पर अपने विचार प्रकट कीजिए।
महत्त्वाकांक्षाओं का कभी अंत नहीं होता', विषय पर अपने
विचार व्यक्त कीजिए।
प्रस्तुत निबंध में निहित मानवीय भावों से संबंधित विचार लिखिए।
निम्नलिखित शब्दों के लिए उचित शब्द समूह का चयन कीजिए:
अभक्ष्य -
निम्नलिखित शब्दों के लिए उचित शब्द समूह का चयन कीजिए:
अजेय-
निम्नलिखित शब्दों के भिन्नार्थक अर्थ लिखकर उनसे अर्थपूर्ण वाक्य तैयार कीजिए:
संदेह - ________ _________________________
निम्नलिखित शब्दों के भिन्नार्थक अर्थ लिखकर उनसे अर्थपूर्ण वाक्य तैयार कीजिए:
जलद - ________ _________________________