Advertisements
Advertisements
Question
7 बजे एक घड़ी की घंटे तथा मिनट की सूइयों के बीच कोणों में से छोटे कोण का माप लिखिए साथ ही, अन्य कोण का माप भी लिखिए तथा यह भी बताइए कि ये कोण किस प्रकार के हैं?
Solution
वंछित कोण का माप = 30° + 30° + 30° + 30° + 30° = 150°
अन्य कोण का माप = 360° - 150° = 210°
150° माप वॉलां एक अधिक कोण है तथा 210° माप वाला कोण एक प्रतिवर्ती कोण है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
एक चतुर्भुज के तीन कोण 75°, 90° और 75° है। इसका चौथा कोण है
यदि चतुर्भुज ABCD के कोणों A, B, C और D का, इसी क्रम में लेने पर, अनुपात 3 : 7 : 6 : 4 है, तो ABCD है एक ______।
एक चतुर्भुज का एक कोण 108° है तथा अन्य तीनों कोण बराबर हैं। तीनों बराबर कोणों में से प्रत्येक को ज्ञात कीजिए।
चतुर्भुज WXYZ में, सम्मुख कोणों के युग्म ______ हैं।
एक चतुर्भुज की रचना की जा सकती है, यदि उसके चारों कोण और एक भुजा दी हो।
एक चतुर्भुज के सम्मुख कोणों के दोनों युग्म बराबर और संपूरक हैं। प्रत्येक कोण की माप ज्ञात कीजिए।
आकृति में, अधिक कोणों की संख्या है-
एक समलंब में, सम्मुख भुजाओं का एक युग्म ______ होता है।
आकृति में
∠AOE एक ____ कोण है।
किसी समांतर चतुर्भुज की परिमिति 150 सेमी है। उसकी एक भुजा दूसरी भुजा से 25 सेमी बड़ी है। तो उस चतुर्भुज की सभी भुजाओं की लंबाइयाँ ज्ञात कीजिए।