Advertisements
Advertisements
Question
आकृति में, किन्हीं चार कोणों के नाम लिखिए जो न्यूनकोण प्रतीत होते हों।
Solution
न्यून कोण प्रतीत होने वाले चार कोण हैं ∠AEB, ∠ADE, ∠BAE और ∠BCE।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
चतुर्भुज KLMN का एक रफ चित्र खींचिए। बताइए:
सम्मुख कोणों के दो युग्म
चतुर्भुज PQRS, की भुजाओं के मध्य-बिंदुओं को, एक ही क्रम में, मिलाने पर बना चतुर्भुज एक आयत होता है, यदि ______।
एक समचतुर्भुज की भुजाओं के मध्य-बिंदुओं को, एक ही क्रम में, मिलाने पर बनने वाली आकृति होती है
आकृति में, ∠ XYZ को निम्नलिखित में से किस रूप में नहीं लिखा जा सकता है?
आकृति में, यदि बिंदु A को किरण PX के अनुदिश B बिंदु B पर इस प्रकार विस्थापित किया कि PB = 2PA,
तो ∠BPY का माप है-
आकृति में
∠AOE एक ____ कोण है।
आकृति में अंकित दोनों कोणों में उभयनिष्ठ बिंदुओं की संख्या ______ है।
आकृति में ∠BAC और ∠DAB में उभयनिष्ठ भाग ______ है।
आकृति के भाग में, दी हुई सूचना का प्रयोग करके समकोण लिखिए-
AE ⊥ CE
कया हम ऐसे दो अधिक कोण प्राप्त कर सकते हैं, जिनका योगि एक संपूर्ण कोण हो? क्यों या क्यों नहीं?