Advertisements
Advertisements
Question
आप क्या प्रेक्षित करेंगे जब शक्कर के जलीय विलयन को शुष्कन तक गरम किया जाता है।
Solution
चीनी के घोल को गर्म करने पर सबसे पहले पानी वाष्पित होगा। एक बार जब घोल सूख जाएगा तो यह काला हो जाएगा और चीनी जल जाएगी।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
विलयन, निलंबन और कोलाइड एक-दूसरे से किस प्रकार भिन्न है?
निम्नलिखित को पृथक् करने के लिए आप किन विधि को अपनाएँगे?
सोडियम क्लोराइड को जल के विलयन से पृथक् करने में।
चाय तैयार करने के लिए आप किन-किन चरणों का प्रयोग करेंगे। विलयन, विलायक, विलेय, घुलना, घुलनशील, अघुलनशील, घुलेय (फ़िल्ट्रेट) तथा अवशेष शब्दों का प्रयोग करें।
निम्न की उदाहरण सहित व्याख्या करें:
संतृप्त विलयन
निम्नलिखित में से कौन टिनडल प्रभाव को प्रदर्शित करेगा?
- नमक का घोल
- दूध
- कॉपर सल्फ़ेट का विलयन
- स्टार्च विलयन
आयोडीन का टिंक्चर पूतिरोधी गुण रखता है। यह विलयन निम्नलिखित में से किसको घोलने पर बनता है?
निम्नलिखित में से कौन समांगी प्रकृति के हैं?
- बर्फ
- लकड़ी
- मृदा
- वायु
निम्नलिखित से संबंधित प्रक्रम का नाम दीजिए -
एक बीकर में पोटेशियम परमैंगनेट का एक क्रिस्टल है, उसमें विलोड़ित करते हुए जल मिलाते है।
निम्नलिखित से संबंधित प्रक्रम का नाम दीजिए -
अंधेरे कमरे में सूक्ष्म छिद्र से प्रवेश करती हुई महीन प्रकाश किरण उसके पथ में उपस्थित कणों को प्रदीप्त कर देती है।
क्या एक विलयन विषमांगी हो सकता है?