English

दिए गए ताप पर एक सांद्र विलयन के परासरण दाब की तुलना ______। - Chemistry (रसायन विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

Question

दिए गए ताप पर एक सांद्र विलयन के परासरण दाब की तुलना ______।

Options

  • में तनु विलयन का परासरण दाब उच्च होता है।

  • में तनु विलयन का परासरण दाब निम्न होता है।

  • में उतना ही होता है जितना तनु विलयन का होता है।

  • तनु विलयन के परासरण दाब से नहीं की जा सकती।

MCQ
Fill in the Blanks

Solution

दिए गए ताप पर एक सांद्र विलयन के परासरण दाब की तुलना में तनु विलयन का परासरण दाब उच्च होता है

स्पष्टीकरण -

परासरण दाब एक शुद्ध विलायक पर लगाया जाने वाला दबाव है जो घोल को परासरण के माध्यम से दूसरे घोल में जाने से रोकता है।

एक निश्चित तापमान पर परासरण दाब का सूत्र है:

`Pi = "CRT"`

जहाँ, `Pi` परासरण दाब है, C मोलर की सांद्रता है, R गैस नियतांक है, i वैन्ट हॉफ कारक है और T तापमान है।

इसका तात्पर्य है,

`Pi` ∝ C

इसलिए, परासरण दाब C के सीधे आनुपातिक होता है, अत: एक सांद्र विलयन का परासरण दाब तनु विलयन की तुलना में अधिक होता है।

shaalaa.com
अनुसंख्य गुणधर्म और आण्विक द्रव्यमान की गणना
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 2: विलयन - अभ्यास [Page 20]

APPEARS IN

NCERT Exemplar Chemistry [Hindi] Class 12
Chapter 2 विलयन
अभ्यास | Q I. 13. | Page 20

RELATED QUESTIONS

शक्कर के 5% (द्रव्यमान) जलीय विलयन का हिमांक 271 K है। यदि शुद्ध जल का हिमांक 273.15 K है तो ग्लूकोस के 5% जलीय विलयन के हिमांक की गणना कीजिए।


अणुसंख्य गुणधर्म ______पर निर्भर करते हैं।


क्वथनांक उन्नयन स्थिरांक की इकाई है-


अचार बनाने के लिए कच्चे आम को नमक के सांद्र विलयन में रखने पर यह सिकुड़ जाता है क्योंकि ______।


चित्र को देखकर सही विकल्प को चुनिए।


स्पष्ट कीजिए कि 1 मोल NaCl को एक लिटर जल में मिलने पर जल के क्वथनांक में वुद्ध क्यों होती है, जबकि एक लिटर जल में एक मोल मेथिल ऐल्कोहॉल घोलने पर जल का क्थनांक कम हो जाता है।


'अर्धपारगम्य झिल्ली' क्या होती है?


अभिक्रन - NaCl को जल में मिलाने से जल के हिमांक में अवनमन प्रेक्षित होता है।

तर्के - विलयन के वाष्प दाब में कमी के कारण हिमांक में अवनमन होता है।


जल में रखने पर किशमिश आकार में फूल जाती है। इससे संबंधित परिघटना का नाम दीजिए तथा चित्र की सहायता से इसे समझाइए। इस परिघटना के तीन अनुप्रयोग दीजिए।


वान्टहॉफ कारक की सहायता से समझाइए कि अणुसंख्यक गुण मापन विधि द्वारा कुछ विलेयों के लिए निर्धारित द्रव्यमान असामान्य क्यों होता है।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×