Advertisements
Advertisements
Question
एक अवतल पंचभुज है।
Options
सत्य
असत्य
Solution
यह कथन असत्य है।
स्पष्टीकरण:
चूँकि इसकी 6 भुजाएँ हैं, इसलिए यह एक अवतल षट्भुज है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
उत्तल चतुर्भुज के कोणों के मापों का योगफल क्या है? यदि चतुर्भुज उत्तल न हो तो क्या ये गुण लागू होगा ? (एक चतुर्भुज बनाइए जो उत्तल ना हो और प्रयास कीजिए।)
एक सम बहु भुज का नाम बताइए जिसमें 4 भुजाएँ हों।
एक सम बहुभुज के प्रत्येक बाह्य कोण का माप ज्ञात कीजिए जिसकी 15 भुजाएँ हो।
किसी सम बहुभुज में अधिक से अधिक कितने अंश का बाह्य कोण संभव है ?
इन आकृतियों में दिखाए गए कोणों को देखो। क्या तुम इनमें अंतर देख पा रहे हो?
एक सम पंचभुज के प्रत्येक बहिष्कोण की माप ______ है।
एक सम बहुभुज वह बहुभुज है जिसकी सभी भुजाएँ बराबर होती हैं, और सभी ______ बराबर होते हैं।
एक अवतल चतुर्भुज के ______ कोण की माप 180∘ से अधिक होती है।
ABCDE एक सम पंचभुज है। कोण A का समद्विभाजक भुजा CD से M पर मिलता है। ∠AMC ज्ञात कीजिए।
एक सम पंचभुज ABCDE और एक वर्ग ABFG रेखाखंड AB के विपरीत ओर बनाये जाते हैं। ∠BCF ज्ञात कीजिए।