Advertisements
Advertisements
Question
एक क्रिकेट खिलाड़ी ने 8 पारियों में निम्नलिखित रन बनाए:
58, 76, 40, 35, 46, 50, 0, 100
उसका माध्य स्कोर (score) या रन ज्ञात कीजिए।
Solution
क्रिकेटर द्वारा बनाए गए रन 58, 76, 40, 35, 46, 45, 0 और 100 हैं।
माध्य स्कोर = `"सभी पारियों में बनाए गए कुल रन"/"पारी की कुल संख्या"`
माध्य स्कोर = `(58 + 76 + 40 + 35 + 46 + 45 + 0 + 100)/8`
= `400/8`
= 50
अतः माध्य अंक 50 है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
प्रथम 5 पूर्ण संख्याओं का माध्य ज्ञात कीजिए।
माध्य दिए हुए आँकड़ों में से एक संख्या हो सकता है।
आँकड़ों 6, 4, 3, 8, 9, 12, 13, 9 का माध्य 9 है।
50 प्राप्तांकों का माध्य 80 है। परंतु गलती से उसमें 19 के स्थान पर 91 लिया गया ऐसा बाद में ध्यान आया प्राप्तांक सही लिखने के बाद का माध्य ज्ञात कीजिए।
35 प्राप्तांकों का माध्य 20 है। जिसमें पहले 18 प्राप्तांकों का माध्य 15 तथा अंतिम 18 प्राप्तांकों का माध्य 25 हो तो 18 वाँ प्राप्तांक ज्ञात कीजिए।
पाँच प्राप्तांकों का माध्य 50 है। यदि उनमें से एक प्राप्तांक कम करने पर माध्य 45 हो तो, वह प्राप्तांक कितना होगा?
किसी कक्षा में 40 विद्यार्थी हैं। इनमें 15 लड़के हैं। एक परीक्षा में लड़कों द्वारा प्राप्त अंकों का माध्य 33 तथा लड़कियों द्वारा प्राप्त अंकों का माध्य 35 है। कक्षा के सभी विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों का माध्य ज्ञात कीजिए।
यदि `barx` यह x1, x2 ............xn और `bary` यह y1, y2, …….yn का माध्य हो और `barz` यह x1, x2 ............xn, y1, y2, ……….yn का माध्य हो तो `barz` =?
पाँच संख्याओं का माध्य 50 हो तथा उसमें से 4 संख्याओं का माध्य 46 हो तो पाँचवीं संख्या कौन-सी है?
100 प्राप्तांकों का माध्य 40 है। इनमें से 9 वाँ प्राप्तांक 30 है। यदि 30 के स्थान पर 70 लिया जाए और शेष प्राप्तांकों को वही रहने दिया जाए तो नया माध्य कितना?