Advertisements
Advertisements
Question
निम्न रैखिक समीकरणों के युग्मों को हल कीजिए:
px + qy = p - q
qx - py = p + q
Solution
चूंकि px + qy = p - q ⇒ px + qy - (p - q) = 0 ….(1)
एवं qx - py = p + q ⇒ qx - py - (p + q) = 0 ….(2)
⇒ `x/(-p[-(p - q)] - q[-(p + q)]) = y/(-(p + q).p - [-p(p - q).q]) = 1/(q^2 + p^2)`
⇒ `x/(p^2 - pq + pq + q^2) = y/(-p^2 - pq + pq - q^2) = 1/(p^2 + q^2)`
⇒ `x/(p^2 + q^2) = (-y)/(p^2 + q^2) = 1/(p^2 + q^2)`
⇒ x = `(p^2 + q^2)/(p^2 + q^2) = 1` एवं y = `-(p^2 + q^2)/(p^2 + q^2) = -1`
अतः दत्त समीकरण युग्म का अभीष्ट हल x = 1 एवं y = -1 है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
आफ़ताब अपनी पुत्री से कहता है, 'सात वर्ष पूर्व मैं तुमसे सात गुनी आयु का था। अब से 3 वर्ष बाद मैं तुमसे केवल तीन गुनी आयु का रह जाऊँगा। (क्या यह मनोरंजक है?)' इस स्थिति को बीजगणितीय एवं ग्राफीय रूपों में व्यक्त कीजिए।
अनुपातों `a_1/a_2, b_1/b_2` और `c_1/c_2` की तुलना कर ज्ञात कीजिए कि निम्न समीकरण युग्म द्वारा निरूपण रेखाएँ एक बिंदु पर प्रतिच्छेद करती हैं, समांतर हैं अथवा संपाती हैं:
6x - 3y + 10 = 0
2x - y + 9 = 0
निम्न रैखिक समीकरणों के युग्मों को हल कीजिए:
(a - b)x + (a + b)y = a2 - 2ab - b2
(a + b)(x + y) = a2 + b2
c का वह मान, जिसके लिए समीकरणों cx – y = 2 और 6x – 2y = 3 के युग्म के अपरिमित रूप से अनेक हल होंगे, है ______।
एक अद्वितीय हल x = 2, y = –3 वाले समीकरण का एक युग्म है ______।
यदि x = a और y = b समीकरणों x – y = 2 और x + y = 4, का हल है, तो a और b के मान क्रमश : हैं ______।
निम्नलिखित समीकरण-युग्मों (i) से (iv) में p और (v) में p तथा q के मान ज्ञात कीजिए :
3x – y – 5 = 0 और 6x – 2y – p = 0,
यदि इन समीकरणों द्वारा निरूपित रेखाएँ समांतर हैं।
निम्नलिखित समीकरण-युग्मों (i) से (iv) में p और (v) में p तथा q के मान ज्ञात कीजिए :
– 3x + 5y = 7 और 2px – 3y = 1
यदि इन समीकरणों द्वारा निरूपित रेखाएँ एक अद्वितीय बिंदु पर प्रतिच्छेद करती हैं।
निम्नलिखित समीकरण-युग्मों (i) से (iv) में p और (v) में p तथा q के मान ज्ञात कीजिए :
2x + 3y = 7 और 2px + py = 28 – qy,
यदि समीकरण-युग्म के अपरिमित रूप से अनेक हल हैं।
यदि 2x + y = 23 और 4x – y = 19 है, तो 5y – 2x और `y/x - 2` के मान ज्ञात कीजिए।