Advertisements
Advertisements
Question
सिद्ध कीजिए कि कोई रेखा किसी एक प्रतल की दो समांतर रेखाओं में से एक रेखा पर लंब हो तो वह रेखा दूसरी रेखा पर भी लंब होती है।
Solution
रेखा m और n दो समानांतर रेखाएँ हैं और रेखा l उनकी तिर्यक रेखा है। माना रेखा l ⊥ रेखा M।
तथा रेखा m पर बिंदु A और B, रेखा n पर C और D और रेखा l पर P और Q को प्रतिछेदित करती है।
मान लीजिए कि रेखा l रेखा m और रेखा n को क्रमशः K और L पर काटती है।
∴ रेखा l ⊥ रेखा m, तो ∠PKB = 90∘.
अर्थात , रेखा AB || तब रेखा CD और तिर्यक रेखा PQ उन्हें क्रमशः K और L पर प्रतिच्छेदित करती है।
∠KLD = ∠PKB ...(संगत कोण)
∠KLD = 90∘
∴ रेखा l ⊥ रेखा n.
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
निचे दी गई आकृति में यदि किरण BA || किरण DE, ∠C = 50° तथा ∠D = 100° तो ∠ABC का माप ज्ञात कीजिए।
(सूचना: बिंदु C से किरण BA केसमांतर रेखा खींचिए।)
दो समांतर रेखाओं को किसी तिर्यक रेखा द्वारा प्रतिच्छेदित करने पर बनने वाले कोणों में से किसी एक कोण का माप 40° हो तो उसके संगत कोण का माप ______ होता है।
किरण PQ तथा किरण PR परस्पर लंब है । बिंदु B यह ∠QPR के अंतःभाग में तथा बिंदु A यह ∠RPQ के बाह्यभाग में है । किरण PB तथा किरण PA परस्पर लंब है । इस आधार पर आकृति बनाइए तथा निम्नलिखित कोणों की जोड़ियाँ लिखिए ।
- कोटीपूरक कोण
- संपूरक कोण
- सर्वांगसम कोण
निचे दी गई आकृति में रेखा AB || रेखा CD || रेखा EF तथा रेखा QP उनकी तिर्यक रेखा है। यदि y : z = 3 : 7 तो x का मान ज्ञात कीजिए।
निचे दी गई आकृति में यदि रेखा q || रेखा r, तथा रेखा p उसकी तिर्यक रेखा हो और a = 80° तो f तथा g ज्ञात कीजिए।