English

Write a composition in approximately 400 words in Hindi of the topic given below: नीचे दिए गए विषय पर हिन्दी में निबन्ध लिखिए जो लगभग 400 शब्दों से कम न हो। कल्पना कीजिए कि आप सीमा - Hindi (Indian Languages)

Advertisements
Advertisements

Question

Write a composition in approximately 400 words in Hindi of the topic given below:

नीचे दिए गए विषय पर हिन्दी में निबन्ध लिखिए जो लगभग 400 शब्दों से कम न हो।

कल्पना कीजिए कि आप सीमा पर तैनात एक सिपाही हैं। परिवार तथा देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का पालन करते हुए आप कैसा महसूस करते हैं? आप अपने परिवार तथा देशवासियों से किस प्रकार के सहयोग की अपेक्षा करते हैं? समझाकर लिखिए।

Answer in Brief

Solution

सीमा पर तैनात एक सिपाही के रूप में मैं गर्व और सम्मान का अनुभव करता हूँ। देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेना एक अत्यंत महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण कार्य है। जब मैं अपनी वर्दी पहनता हूँ और हथियार उठाता हूँ, तो मेरे मन में अपने देश के प्रति प्रेम और सेवा का भाव जागृत होता है। यह सोचकर ही मेरा हृदय गर्व से भर जाता है कि मैं अपने देशवासियों की सुरक्षा के लिए यहाँ खड़ा हूँ।

हालांकि, अपने परिवार से दूर रहना आसान नहीं होता। मेरे दिल में हमेशा अपने परिवार की चिंता रहती है। अपने बच्चों की मुस्कान, अपने जीवनसाथी का साथ, और माता-पिता का स्नेह मुझे याद आता है। मैं जानता हूँ कि मेरे परिवार को मेरी कमी महसूस होती है, लेकिन मैं अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हट सकता। देश की सेवा सर्वोपरि है, और इसी विचार से मैं अपने कर्तव्यों को निभाता हूँ।

परिवार और देशवासियों से मुझे सहयोग की अपेक्षा होती है। मैं अपने परिवार से यह अपेक्षा करता हूँ कि वे मेरी अनुपस्थिति में मजबूत बने रहें। मेरे बच्चे मेरे आदर्शों को अपनाएँ और अपने जीवन में सकारात्मकता लाएँ। मेरे माता-पिता और जीवनसाथी मेरा समर्थन करें और हर चुनौती का सामना धैर्यपूर्वक करें। मैं चाहता हूँ कि वे मेरी सेवा और समर्पण को समझें और मुझ पर गर्व करें।

देशवासियों से मेरी यह अपेक्षा है कि वे सेना के प्रयासों की सराहना करें और हमारी सेवा को समझें। हमें मानसिक और भावनात्मक समर्थन की आवश्यकता होती है, और यह समर्थन हमारे देशवासियों से ही मिल सकता है। जब हम जानते हैं कि हमारे पीछे एक पूरा देश खड़ा है, तो हमारा संकल्प और भी मजबूत हो जाता है। मैं चाहूँगा कि समाज हमें आदर और सम्मान दे, और हमारे बलिदान की कद्र करे।

अपने साथी सैनिकों के साथ भी हमारा एक विशेष संबंध होता है। हम एक-दूसरे के लिए परिवार की तरह होते हैं। हम एक-दूसरे का समर्थन करते हैं और कठिन समय में एक-दूसरे का सहारा बनते हैं। इस आपसी समझ और सहयोग से हम अपने कर्तव्यों को और भी बेहतर तरीके से निभा पाते हैं।

अंत में, सीमा पर तैनात एक सिपाही के रूप में जीवन जीना चुनौतीपूर्ण और गर्वपूर्ण दोनों है। परिवार और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का पालन करते हुए गर्व और संतोष का अनुभव होता है। परिवार और देशवासियों का समर्थन और सहयोग हमें अपने कर्तव्यों को निभाने में सक्षम बनाता है और हमारे संकल्प को और मजबूत करता है। इस प्रकार, हम अपनी सेवाओं के माध्यम से देश की सुरक्षा और समृद्धि में योगदान दे सकते हैं।

shaalaa.com
उपयोजित / रचनात्मक लेखन (लेखन कौशल)
  Is there an error in this question or solution?
2023-2024 (February) Official

RELATED QUESTIONS

अंतरजाल से डॉ. रामकुमार वर्मा जी से संबंधित अन्य साहित्‍यिक जानकारियाँ प्राप्त करो।


‘यातायात की समस्‍याएँ एवं उपाय’ विषय पर निबंध लिखो।


मैंने समझा पूर्ण विश्राम पाठ से 


मैंने समझा दो लघुकथाएँ पाठ से 


मैंने समझा नहीं कुछ इससे बढ़कर कविता से 




मैंने समझा बेटी युग कविता से 




यदि तुम्हारा घर मंगल ग्रह पर होता तो .....



यदि तुम सैनिक होते तो .....


चित्र पहचानकर उनके नाम लिखो:

____________


।। ईमानदारी चरित्र निर्माण की नींव है ।।


गृह उद्याेगों की जानकारी प्राप्त करो और इसपर चर्चा करो।


बड़े होकर क्या बनना चाहते हो?


सच्चाई में ही सफलता निहित है।


किसी परिचित अन्य कहानी लेखन के लिए मुद्‌दे तैयार करो।


नीचे दिए गए नोबल पुरस्कार प्राप्त विभूति के चित्र चिपकाओ। उन्हें यह पुरस्कार किस लिए प्राप्त हुआ है, बताओ।

१. गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर २. सर चंद्रशेखर वेंकटरमन  ३. डॉ. हरगोबिंद खुराना ४. मदर टेरेसा
५. सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर   ६. अमर्त्यकुमार सेन  ७. वेंकटरमन रामकृष्णन ८. कैलास सत्यार्थी

।। सौर ऊर्जा, अक्षय ऊर्जा ।।


फल-फूलों के दस-दस नाम लिखो।

फलों के नाम फूलों के नाम
१. ______ १. ______
२. ______ २. ______
३. ______ ३. ______
४. ______ ४. ______
५. ______ ५. ______
६. ______ ६. ______
७. ______ ७. ______
८. ______ ८. ______
९. ______ ९. ______
१०. ______ १०. ______

।। विज्ञान का फैलाओगे प्रकाश तो होगा अंधविश्वास का नाश ।।


थर्मामीटर में किस धातु का प्रयोग होता है, बताओ।


पढ़ाई का नियोजन करते हुए अपनी दिनचर्या लिखो।


मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो:


'किसी के क्षणिक आडम्बर और व्यवहार पर आँख मुँदकर विश्वास कर लेना घातक सिद्ध हो सकता है।-'सती' कहानी के प्रसंग में मदालसा के चरित्र को ध्यान में रखते हुए इस कथन की व्याख्या कीजिए।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×