हिंदी

Write a composition in approximately 400 words in Hindi of the topic given below: नीचे दिए गए विषय पर हिन्दी में निबन्ध लिखिए जो लगभग 400 शब्दों से कम न हो। कल्पना कीजिए कि आप सीमा - Hindi (Indian Languages)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

Write a composition in approximately 400 words in Hindi of the topic given below:

नीचे दिए गए विषय पर हिन्दी में निबन्ध लिखिए जो लगभग 400 शब्दों से कम न हो।

कल्पना कीजिए कि आप सीमा पर तैनात एक सिपाही हैं। परिवार तथा देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का पालन करते हुए आप कैसा महसूस करते हैं? आप अपने परिवार तथा देशवासियों से किस प्रकार के सहयोग की अपेक्षा करते हैं? समझाकर लिखिए।

संक्षेप में उत्तर

उत्तर

सीमा पर तैनात एक सिपाही के रूप में मैं गर्व और सम्मान का अनुभव करता हूँ। देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेना एक अत्यंत महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण कार्य है। जब मैं अपनी वर्दी पहनता हूँ और हथियार उठाता हूँ, तो मेरे मन में अपने देश के प्रति प्रेम और सेवा का भाव जागृत होता है। यह सोचकर ही मेरा हृदय गर्व से भर जाता है कि मैं अपने देशवासियों की सुरक्षा के लिए यहाँ खड़ा हूँ।

हालांकि, अपने परिवार से दूर रहना आसान नहीं होता। मेरे दिल में हमेशा अपने परिवार की चिंता रहती है। अपने बच्चों की मुस्कान, अपने जीवनसाथी का साथ, और माता-पिता का स्नेह मुझे याद आता है। मैं जानता हूँ कि मेरे परिवार को मेरी कमी महसूस होती है, लेकिन मैं अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हट सकता। देश की सेवा सर्वोपरि है, और इसी विचार से मैं अपने कर्तव्यों को निभाता हूँ।

परिवार और देशवासियों से मुझे सहयोग की अपेक्षा होती है। मैं अपने परिवार से यह अपेक्षा करता हूँ कि वे मेरी अनुपस्थिति में मजबूत बने रहें। मेरे बच्चे मेरे आदर्शों को अपनाएँ और अपने जीवन में सकारात्मकता लाएँ। मेरे माता-पिता और जीवनसाथी मेरा समर्थन करें और हर चुनौती का सामना धैर्यपूर्वक करें। मैं चाहता हूँ कि वे मेरी सेवा और समर्पण को समझें और मुझ पर गर्व करें।

देशवासियों से मेरी यह अपेक्षा है कि वे सेना के प्रयासों की सराहना करें और हमारी सेवा को समझें। हमें मानसिक और भावनात्मक समर्थन की आवश्यकता होती है, और यह समर्थन हमारे देशवासियों से ही मिल सकता है। जब हम जानते हैं कि हमारे पीछे एक पूरा देश खड़ा है, तो हमारा संकल्प और भी मजबूत हो जाता है। मैं चाहूँगा कि समाज हमें आदर और सम्मान दे, और हमारे बलिदान की कद्र करे।

अपने साथी सैनिकों के साथ भी हमारा एक विशेष संबंध होता है। हम एक-दूसरे के लिए परिवार की तरह होते हैं। हम एक-दूसरे का समर्थन करते हैं और कठिन समय में एक-दूसरे का सहारा बनते हैं। इस आपसी समझ और सहयोग से हम अपने कर्तव्यों को और भी बेहतर तरीके से निभा पाते हैं।

अंत में, सीमा पर तैनात एक सिपाही के रूप में जीवन जीना चुनौतीपूर्ण और गर्वपूर्ण दोनों है। परिवार और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का पालन करते हुए गर्व और संतोष का अनुभव होता है। परिवार और देशवासियों का समर्थन और सहयोग हमें अपने कर्तव्यों को निभाने में सक्षम बनाता है और हमारे संकल्प को और मजबूत करता है। इस प्रकार, हम अपनी सेवाओं के माध्यम से देश की सुरक्षा और समृद्धि में योगदान दे सकते हैं।

shaalaa.com
उपयोजित / रचनात्मक लेखन (लेखन कौशल)
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
2023-2024 (February) Official

संबंधित प्रश्न

किसी मौलिक मराठी विज्ञापन का हिंदी में अनुवाद करो।


अंतरजाल से डॉ. रामकुमार वर्मा जी से संबंधित अन्य साहित्‍यिक जानकारियाँ प्राप्त करो।


मैंने समझा अनमोल वाणी कविता से 


किसानों के सामने आने वाली समस्‍याओं की जानकारी प्राप्त करके उन समस्‍याओं को दूर करने हेतु चर्चा करो।


मैंने समझा खेती से आई तब्‍दीलियाँ पाठ से 


निम्‍नलिखित मुद्दों के आधार पर कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दो। 


‘सड़क दुर्घटनाएँ : कारण एवं उपाय’ निबंध लिखो।


निम्नलिखित शब्दों के आधार पर एक कहानी लिखो: पानी, पुस्तक, बिल्ली, राखी।


 


मैंने समझा दाे लघुकथाएँ पाठ से 


।। कथनी मीठी खाँड़-सी ।।


हमें सदैव प्रसन्न रहना चाहिए।


मॉं को एक दिन की छुट्‌टी दी जाए तो क्या होगा ?


जीवन में मॉं का स्थान असाधारण है।


अपने परिवार का वंश वृक्ष तैयार करो और रिश्ते-नातों के नाम लिखो।


विद्‌यालय के स्नेह सम्मेलन का वर्णन करो।


हमारी सोच सकारात्मक होनी चाहिए।


यदि तुम्हें अलादीन का चिराग मिल जाए तो...


किसी एक संस्मरणीय घटना का वर्णन करो।


अंधश्रद्‌धा के कारण और उसे दूर करने के उपाय ढूँढ़ो और किसी एक प्रसंग को प्रस्तुत करो।


देशभक्ति पर आधारित कविता सुनो और सुनाओ।


वैज्ञानिक की जीवनी पढ़ो और उसके आविष्कार लिखो।


नीचे दिए गए राष्ट्रीय प्रतीक का चित्र देखो और उनका नाम लिखो:


मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो:


मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो:


निम्नलिखित विषय पर 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए -

परीक्षा के दिन


निम्नलिखित परिच्छेद पढ़कर इसपर आधारित ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए. जिनके उत्तर एक-एक वाक्य में हों:

“कोई काम छोटा नहीं। कोई काम गंदा नहीं। कोई भी काम नीचा नहीं। कोई काम असंभव भी नहीं कि व्यक्ति ठान ले और ईश्वर उसकी मदद न करे। शर्त यही है कि वह काम, काम का हो। किसी भी काम के लिए 'असंभव', 'गंदा' या 'नीचा' शब्द मेरे शब्दकोश में नहीं है।'' ऐसी वाणी बोलने वाली मदर टेरेसा को कोढ़ियों की सेवा करते देखकर एक बार एक अमेरिकी महिला ने कहा, “मैं यह कभी नहीं करती।'' मदर टेरेसा के उपरोक्त संक्षिप्त उत्तर से वह महिला शर्म से सिकुड़ गई थी। सचमुच ऐसे कार्य का मूल्य क्या धन से आँका जा सकता है या पैसे देकर किसी की लगन खरीदी जा सकती है ? यह काम तो वही कर सकता है, जो ईश्वरीय आदेश समझकर अपनी लगन इस ओर लगाए हो। जो गरीबों, वंचितों, जरूरतमंदों में ईश्वरीय उपासना का मार्ग देखता हो और दुखी मानवता में उसके दर्शन करता हो। ईसा, गांधी, टेरेसा जैसे परदुखकातर, निर्मल हृदयवाले लोग ही कोढ़ियों और मरणासन्न बीमारों की सेवा कर सकते हैं और 'निर्मल हृदय' जैसी संस्थाओं की स्थापना करते हैं।

आप आस्था/मनु हैं। 'ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य' इस विषय पर लगभग 100 शब्दों में अपने विचार लिखकर किसी दैनिक समाचार- पत्र के संपादक को भेजिए।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×