Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक समचतुर्भुज की रचना कीजिए, जिसकी एक भुजा 5 cm और एक कोण 60∘ है।
उत्तर
मान लीजिए ∠B = 60°
∠A + ∠B = 180° ...[सहआंतरिक कोणों का योग]
∠A + 60° = 180°
∠A = 120°
AB = BC = CD = DA = 5 सेमी
रचना के चरण -
चरण I - AB = 5 सेमी खींचिए।
चरण II - एक किरण AY खींचें जो ∠BAY = 120° है।
चरण III - एक बिन्दु D अंकित करें जो AD = 5 सेमी है।
चरण IV - एक किरण BX खींचिए जो ∠ABX = 60° है।
चरण V - एक बिंदु C अंकित करें जो BC = 5 सेमी है।
चरण VI - C और D को मिलाएँ।
अत:, ABCD अभीष्ट समचतुर्भुज है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
एक बहुभुज सम (regular) होता है, यदि उसकी सभी भुजाएँ बराबर हों और सभी कोण बराबर हों। क्या आप एक सम चतुर्भुज (regular quadrilateral) की पहचान कर सकते हैं?
यदि एक चतुर्भुज का एक विकर्ण उसके दो सम्मुख कोणों को समद्विभाजित करे, तो वह होता है एक ______।
यदि एक चतुर्भुज की सभी भुजाएँ बराबर हों, तो वह एक ______ होता है।
एक सम चतुर्भुज में विकर्ण ______ पर प्रतिच्छेद करते हैं।
एक समचतुर्भुज ऐसा समांतर चतुर्भुज है, जिसमें ______ भुजाएँ बराबर होती हैं।
सभी समचतुर्भुज वर्ग होते हैं।
किसी घर के फर्श पर एक रंगोली बनायी गयी है। इसमें, ABCD और PQRS दोनों समचतुर्भुजों के आकर के हैं। समचतुर्भुज ABCD की प्रत्येक भुजा पर खींचे गये अर्धवृत्त की त्रिज्या ज्ञात कीजिए।
एक समचतुर्भुज CLUE की रचना कीजिए, जिसमें CL = 7.5 cm और LE = 6 cm है।
किसी समचतुर्भुज के विकर्णों की लंबाई क्रमशः 20 सेमी, 21 सेमी है तो उस चतुर्भुज की भुजा तथा परिमिति ज्ञात कीजिए।
समचर्तुभुज PQRS के विकर्ण PR तथा विकर्ण QS की लंबाई क्रमशः 20 सेमी तथा 48 सेमी है तो समचर्तुभुज की भुजा PQ की लंबाई ज्ञात कीजिए।