हिंदी

Write a composition in approximately 400 words in Hindi of the topic given below: नीचे दिए गए विषय पर हिन्दी में निबन्ध लिखिए जो लगभग 400 शब्दों से कम न हो।  पहले अपने गली-मोहल्ले की दुकानों से - Hindi (Indian Languages)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

Write a composition in approximately 400 words in Hindi of the topic given below:

नीचे दिए गए विषय पर हिन्दी में निबन्ध लिखिए जो लगभग 400 शब्दों से कम न हो। 

पहले अपने गली-मोहल्ले की दुकानों से खरीदारी की जाती थी। पर अब 'ऑनलाइन' खरीदारी का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। इस परिवर्तन का समाज पर क्या प्रभाव पड़ रहा हैं? समझाकर लिखिए।

दीर्घउत्तर

उत्तर

पहले के समय में हमारे गली-मोहल्ले की दुकानों से खरीदारी करना न केवल एक सामान्य आदत थी बल्कि एक सामाजिक गतिविधि भी थी। इन दुकानों में खरीदारी करते समय न केवल हमें सामान मिलता था, बल्कि हम अपने पड़ोसियों और दुकानदारों से बातचीत कर सामाजिक संपर्क भी बनाए रखते थे। इस प्रक्रिया में हमें अपने समाज की नब्ज को समझने और एक-दूसरे की सहायता करने का मौका मिलता था। लेकिन आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन खरीदारी का प्रचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है और इस परिवर्तन का समाज पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है।

ऑनलाइन खरीदारी ने लोगों के लिए कई सुविधाएँ प्रस्तुत की हैं। अब घर बैठे ही हम किसी भी समय अपनी आवश्यकता की वस्तुएँ मंगा सकते हैं। इससे समय और ऊर्जा की बचत होती है और बाजार की भीड़-भाड़ से बचने का अवसर मिलता है। विशेष रूप से व्यस्त जीवनशैली वाले लोगों के लिए यह एक वरदान साबित हुआ है। ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर विभिन्न विकल्पों को देखकर हम अपनी पसंद और बजट के अनुसार खरीदारी कर सकते हैं, और अनेक प्रकार के डिस्काउंट और ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।हालांकि, इस सुविधा ने स्थानीय व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव डाला है। छोटे दुकानदारों और गली-मोहल्ले की दुकानों को भारी नुकसान हुआ है। ऑनलाइन शॉपिंग के कारण उनकी बिक्री में कमी आई है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। इन दुकानों के बंद होने से स्थानीय रोजगार भी प्रभावित हुए हैं और कई लोगों को अपनी नौकरियाँ खोनी पड़ी हैं।

सामाजिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो ऑनलाइन खरीदारी ने लोगों के बीच के व्यक्तिगत संपर्क को कम कर दिया है। पहले जो सामाजिक संपर्क और संबंध स्थानीय दुकानों के माध्यम से बनते थे, वे अब धीरे-धीरे समाप्त हो रहे हैं। गली-मोहल्ले की दुकानों पर होने वाली अनौपचारिक बातचीत और मेलजोल अब कम हो गए हैं, जिससे समाज में एक प्रकार की अलगाव की भावना बढ़ रही है।

पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी ऑनलाइन खरीदारी के नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग के कारण पैकेजिंग मटेरियल की खपत बढ़ गई है, जिससे पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। प्लास्टिक और अन्य नॉन-बायोडिग्रेडेबल मटेरियल का उपयोग बढ़ गया है, जिससे कचरे की मात्रा भी बढ़ गई है। हालांकि, यह भी सच है कि ऑनलाइन खरीदारी ने नए रोजगार अवसर भी पैदा किए हैं। डिलीवरी बॉय, कस्टमर सपोर्ट, वेयरहाउस मैनेजमेंट जैसे नए रोजगार उत्पन्न हुए हैं। इससे एक नए प्रकार की अर्थव्यवस्था का निर्माण हुआ है जो डिजिटल माध्यमों पर आधारित है।

निष्कर्षतः, ऑनलाइन खरीदारी ने हमारे जीवन को सुविधाजनक और सरल बनाया है, लेकिन इसके सामाजिक और आर्थिक प्रभावों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। यह आवश्यक है कि हम इस परिवर्तन को संतुलित दृष्टिकोण से देखें और स्थानीय व्यापार और सामाजिक संपर्क को बनाए रखने के प्रयास करें। इससे हम एक समृद्ध और संतुलित समाज का निर्माण कर सकेंगे।

shaalaa.com
उपयोजित / रचनात्मक लेखन (लेखन कौशल)
  क्या इस प्रश्न या उत्तर में कोई त्रुटि है?
2023-2024 (February) Official

संबंधित प्रश्न

मैंने समझा नाखून क्यों बढ़ते हैं? पाठ से 


‘यातायात की समस्‍याएँ एवं उपाय’ विषय पर निबंध लिखो।


कोई साप्ताहिक पत्रिका अनियमित रूप में प्राप्त होने के विरोध में शिकायत करते हुए संपादक को निम्‍न प्रारूप में पत्र लिखो :

पत्र का प्रारूप
(औपचारिक पत्र)

दिनांक :
प्रति,

______
______

विषय : ______
संदर्भ : ______
महोदय,
विषय विवेचन

       __________________________________________________

भवदीय/भवदीया,

____________

नाम : ____________
पता : ____________
        ____________

ई-मेल आईडी : ____________


किसी मराठी निमंत्रण पत्रिका का रोमन (अंग्रेजी) में लिप्यंतरण करो।


अपने विद्‌यालय में आयोजित ‘स्‍वच्छता अभियान’ का वृत्‍तांत लिखो। वृत्‍तांत में स्‍थल, काल, घटना का उल्‍लेख आवश्यक है।


निम्‍न मुद्दों के आधार पर विज्ञापन लिखो :

स्‍थल/जगह, संपर्क, पुस्तक मेला, दिनांक, समय


।। वृक्षवल्ली आम्हां सोयरे वनचरे।।



मैंने समझा जीवन नहीं मरा करता है कविता से 


‘चतुराई’ संबंधी कोई सुनी हुई कहानी सुनाओ।


।। हवा प्रकृति का उपहार, यही है जीवन का आधार ।।


।। गागर में सागर भरना ।।


महान विभूतियों की सूची बनाकर उनके कार्यों का उल्लेख करते हुए निबंध लिखो।


।। हे विश्वचि माझे घर ।।


।। सौर ऊर्जा, अक्षय ऊर्जा ।।


नियत विषय पर भाषण तैयार करो।


एक से सौ तक की उलटी गिनती पढ़ो और काॅपी में लिखो :


किसी एक संस्मरणीय घटना का वर्णन करो।


विभिन्न पशु-पक्षियों की बोलियों की नकल सुनाओ।


यदि हिमालय की बर्फ पिघलना बंद हो जाए तो .....


मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो:


१ से १०० तक की संख्याओं का मुखर वाचन करो।


अक्षर समूह में से वैज्ञानिकों के उचित नाम बताओ और लिखाे :

मी भा हो भा     - ______
नी से भि   - ______
मं बं जू   - ______
स्क रा र्य भा चा   - ______
जे. ला ए.  पी. - ______
जा म्म की - ______
ना ला चा ल्प - ______

घर में अतिथि के आगमन पर आपको कैसा लगता है, बताइए।


निम्नलिखित विषय पर 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए -

परीक्षा के दिन


‘मैं पंछी बोल रहा हूँ ...’ विषय पर निबंध लिखिए।


Write a composition in approximately 400 words in Hindi of the topic given below:

नीचे दिए गए विषय पर हिन्दी में निबन्ध लिखिए जो लगभग 400 शब्दों से कम न हो।

आपकी दादी एक लम्बी बीमारी के बाद अभी-अभी स्वस्थ हुई थीं। आप उन्हें घुमाने के लिए किसी प्रसिद्ध स्थल पर ले गए। वहाँ अचानक एक ऐसी घटना घटी जिससे आप बुरी तरह से घबरा गए लेकिन आपकी दादी की हिम्मत और सूझ-बूझ के कारण आप उस मुसीबत से बाहर निकले और सकुशल घर वापस आ गए। विस्तारपुर्वक अपने अनुभव का वर्णन कीजिए।


Write a composition in approximately 400 words in Hindi of the topic given below:

नीचे दिए गए विषय पर हिन्दी में निबन्ध लिखिए जो लगभग 400 शब्दों से कम न हो।

'उपहार देना प्यार जताने और सम्मान करने का परिचायक है वर्तमान में उपहार का स्वरूप प्यार कम, व्यापार अधिक हो गया है।' - इस कथन के पक्ष अथवा विपक्ष में अपने तर्क प्रस्तुत कीजिए।


निचे दिए गए विषय पर मौलिक कहानी लिखिए:

'कर्जमुक्त मनुष्य ही सबसे सुखी मनुष्य होता है।'


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×