Advertisements
Advertisements
प्रश्न
चतुर्भुज PQRS में, ∠P = 50∘, ∠Q = 50∘ और ∠R = 60∘ है। ∠S ज्ञात कीजिए। क्या यह चतुर्भुज उत्तल है या अवतल?
उत्तर
एक चतुर्भुज PQRS दिया गया है,
जहाँ ∠P = 50°, ∠Q = 50° और ∠R = 60°
अब, चतुर्भुज के कोणों के योग गुण से, हमें प्राप्त होता है।
∠P + ∠Q + ∠R + ∠S = 360°
⇒ 50° + 50° + 60° + ∠S = 360°
⇒ ∠S = 360° – 160
⇒ ∠S = 200°
चूंकि, दिए गए चतुर्भुज का एक आंतरिक कोण अधिक कोण है, इसलिए चतुर्भुज अवतल है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित आकृति में x (कोण की माप) ज्ञात कीजिए :
निम्नलिखित आकृति में x (कोण की माप) ज्ञात कीजिए :
x + y + z + w ज्ञात कीजिए।
एक चतुर्भुज के सभी कोण बराबर हैं। इस चतुर्भुज को कौन-सा विशेष नाम दिया गया है?
कोई वर्ग एक समद्विबाहु समकोण त्रिभुज के अंतर्गत इस प्रकार है कि वर्ग और त्रिभुज में एक कोण उभयनिष्ठ है। दर्शाइए कि वर्ग का शीर्ष जो उभयनिष्ठ कोण के शीर्ष के सम्मुख है कर्ण को समद्विभाजित करता है।
यदि एक चतुर्भुज के तीन कोणों में से प्रत्येक की माप 80∘ है, तब चौथे कोण की माप होगी –
निम्न में से कौन किसी चतुर्भुज के अंतःकोण हो सकते हैं?
चतुर्भुज के सभी ______ का योग 360∘ है।
वह बहुभुज, जिसमें एक ही क्रम में लिये गये सभी बहिष्कोणों का योग उसके अंतःकोणों के योग के बराबर हो, एक ______ होता है।
चतुर्भुज के सभी कोणों का योग 180∘ होता है।