मराठी

यदि A और B समान कोटि के वर्ग आव्यूह हैं तो (AB)′ = ______ - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

यदि A और B समान कोटि के वर्ग आव्यूह हैं तो (AB)′ = ______

रिकाम्या जागा भरा

उत्तर

यदि A और B समान कोटि के वर्ग आव्यूह हैं तो (AB)′ = B'A'.

व्याख्या:

मान लीजिए A = [aij]m × n और B = [bij]n × p दो आव्यूह हैं।

तब, AB एक m × p आव्यूह है।

इसलिए (AB)' एक p × m आव्यूह है।

चूँकि A' और B' are n × m और p ×n आव्यूह हैं।

इसलिए B'A' एक p × m आव्यूह है।

इस प्रकार, दो आव्यूह (AB)' और B'A' एक ही क्रम के हैं कि ((AB)')ij = (AB)ij

= `sum_("r" = 1)^"n" "a"_"jr""b"_"ri"`

= `sum_("r" = 1)^"n" "b"_"ri""a"_"jr"`

= `sum_("r" = 1)^"n" ("B'")_"ir"("A'")_"rj"`

= `("B'A'")_"ij"`

shaalaa.com
आव्यूह
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 3: आव्यूह - प्रश्नावली [पृष्ठ ६१]

APPEARS IN

एनसीईआरटी एक्झांप्लर Mathematics [Hindi] Class 12
पाठ 3 आव्यूह
प्रश्नावली | Q 76. (i) | पृष्ठ ६१

संबंधित प्रश्‍न

यदि A = `[(2, 3),(1, 2)]`, B = `[(1, 3, 2),(4, 3, 1)]`, C = `[(1),(2)]`, D = `[(4, 6, 8),(5, 7, 9)]`, हों तो A + B, B + C, C + D और B + D योगफलों में कौन से योगफल परिभाषित हैं।


यदि A = `[(1, 3, 2), (2, 0, -1), (1, 2, 3)]`, तो दिखाइए कि A समीकरण A3 - 4A2 - 3A + 11I = O को संतुष्ट करता है।


यदि A = `[(2, -1, 3),(-4, 5, 1)]`  और B = `[(2, 3),(4, -2),(1, 5)]` तब


यदि A और B एक समान कोटि की दो विषम सममित आव्यूह हों तो AB एक सममित आव्यूह होगा यदि ______


यदि A और B समान कोटि के आव्यूह हैं तब (3A -2B)′ = ______


आव्यूहों का योग तभी परिभाषित है जब प्रत्येक की कोटि ______ है।


यदि आव्यूह A = `[("a", 1, x),(2, sqrt(3), x^2 - y),(0, 5, (-2)/5)]`, तो A की कोटि लिखिए।


दर्शाइए कि A = `[(5, 3),(-1, -2)]` समीकरण A2 - 3A - 7I = O को संतुष्ट करता है और इसके प्रयोग से A-1 ज्ञात कीजिए।


एक उदाहरण की सहायता से दिखाइए कि जब आव्यूह A ≠ O, B ≠ O हो तब भी AB = O आव्यूह हो।


माना A और B, 3 × 3 के वर्ग आव्यूह हैं। क्या (AB)2 = A2B2 सत्य है? कारण बताइए।


यदि A = `[(1, 2),(-1, 3)]`, B = `[(4, 0),(1, 5)]`, C = `[(2, 0),(1, -2)]` तथा a = 4, b = –2 हों तो दिखाइए कि A (BC) = (AB) C


यदि A = `[(1, 2),(-1, 3)]`, B = `[(4, 0),(1, 5)]`, C = `[(2, 0),(1, -2)]` तथा a = 4, b = –2 हों तो दिखाइए कि a(C – A) = aC – aA


यदि A = `[(1, 2),(-1, 3)]`, B = `[(4, 0),(1, 5)]`, C = `[(2, 0),(1, -2)]` तथा a = 4, b = –2 हों तो दिखाइए कि (AB)T = BTAT


यदि A = `[(costheta, sintheta),(-sintheta, costheta)]` तो दिखाइए कि A2 = `[(cos2theta, sin2theta),(-sin2theta, cos2theta)]`


यदि A = `[(0, -x),(x, 0)]`, B = `[(0, 1),(1, 0)]` और x2 = –1 हो तो दिखाइए कि (A + B)2 = A2 + B2


प्रारंभिक पंक्ति संक्रियाओं से निम्नलिखित आव्यूह का व्युत्क्रम (यदि संभव हो तो) ज्ञात कीजिए:

`[(1, 3),(-5, 7)]`


यदि A = `[(1, 5),(7, 12)]` और B `[(9, 1),(7, 8)]` हों तो एक ऐसा आव्यूह C ज्ञात कीजिए कि 3A + 5B + 2C एक शून्य आव्यूह हो।


यदि `3[("a", "b"),("c", "d")] = [("a", 6),(-1, 2"d")] + [(4, "a" + "b"),("c" + "d", 3)]` हो तो a, b, c और d के मान ज्ञात कीजिए।


यदि किन्ही दो वर्ग आव्यूहों के लिए AB = BA हो तो गणितीय आगम से सिद्ध कीजिए कि (AB)n = AnBn 


कोटि 3 × 3 के सभी संभव आव्यूहों की संख्या जिनकी प्रत्येक प्रविष्ठि 2 या 0 हो, होगी।


यदि `[(2x + y, 4x),(5x - 7, 4x)] = [(7, 7y - 13),(y, x + 6)]`, हो तो x तथा y के मान होंगे।


यदि A और B समान कोटि के आव्यूह हों तो (AB′–BA′)


यदि A और B सममित आव्यूह हैं तो BA – 2AB ______ है।


एक या अधिक प्रारंभिक पंक्ति संक्रियाओं के प्रयोग से A–1 ज्ञात करते समय यदि एक या एक से अधिक पंक्तियों के सभी अवयव शून्य हो जाएँ तो A–1 ______ होता है।


यदि A और B दो समान कोटि के आव्यूह हैं तब A + B = B + A होता है।


यदि A और B समान कोटि के दो वर्ग आव्यूह हैं तब AB = BA है।


किसी भी आव्यूह A के लिए AA′ सदैव सममित आव्यूह होता है।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×