Advertisements
Advertisements
Question
इस वर्ष का सूर्यग्रहण कब है? उस समय पशु-पक्षी के वर्तन-परिवर्तन का निरीक्षण करो और बताओ।
Solution
सूर्यग्रहण: २१ जून, १४ दिसंबर, २०२०
सूर्य ग्रहण के दौरान दिन में अचानक ही सारा जगत अंधकारमय हो जाता है। इस अचानक हुए अंधकार के कारण को पशु-पक्षी समझ नहीं पाते हैं। वे भयभीत होकर इधर-उधर भागने लगते हैं। पूरे जंगल में घबराहट की वजह से कोलाहल मच जाता है और सभी पशु-पक्षी भय के कारण अपने घरों व घोंसलों में लौटने लगते हैं।
RELATED QUESTIONS
रचना के आधार पर विभिन्न प्रकार के तीन-तीन वाक्य पाठों से ढूँढ़कर लिखो।
कोई साप्ताहिक पत्रिका अनियमित रूप में प्राप्त होने के विरोध में शिकायत करते हुए संपादक को निम्न प्रारूप में पत्र लिखो :
पत्र का प्रारूप दिनांक : ______ विषय : ______ __________________________________________________ भवदीय/भवदीया, ____________ नाम : ____________ ई-मेल आईडी : ____________ |
‘कर्म ही पूजा है’, विषय पर अपने विचार सौ शब्दों में लिखो।
‘गाँव का विकास, देश का विकास’ इस विषय पर संवाद सुनो और सुनाओ।
गणतंत्र दिवस पर सम्मानित बच्चों के बहादुरी के प्रसंग पढ़ो और पसंदीदा किसी एक का वर्णन करो।
शब्दों की अंत्याक्षरी खेलोः
जैसे - श्रृंखला ..... लालित्य ..... यकृत ..... तरुवर ..... रम्य .....।
‘चतुराई’ संबंधी कोई सुनी हुई कहानी सुनाओ।
चित्र पहचानकर उनके नाम लिखो:
____________
अपने मनपसंद व्यक्ति का साक्षात्कार लेने हेतु कोई पॉंच प्रश्न बनाकर बताओ।
निम्नलिखित चित्रों के नाम बताओ और जानकारी लिखो।
अंधश्रद्धा के कारण और उसे दूर करने के उपाय ढूँढ़ो और किसी एक प्रसंग को प्रस्तुत करो।
बिना सोचे विचारे किसी बात पर विश्वास ना करें।
विलुप्त होते हुए प्राणियों तथा पक्षियों की जानकारी प्राप्त करके सूची बनाओ।
वैज्ञानिक की जीवनी पढ़ो और उसके आविष्कार लिखो।
मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो :
मुद्दों के आधार पर कहानी लेखन कीजिए:
एक हंस और एक कौए में मित्रता - हंस का कौए के साथ उड़ते जाना - कौए का दधिपात्र लेकर जाने वाले ग्वाले को देखना - ललचाना - कौए का दही खाने का आग्रह - हंस का इनकार - कौए का घसीटकर ले जाना - कौए का चोंच नचा - नचाकर दही खाना - हंस का बिलकुल न खाना - आहट पाकर कौए का उड़ जाना - हंस का पकड़ा जाना - परिणाम - शीर्षक।
‘मैं पंछी बोल रहा हूँ ...’ विषय पर निबंध लिखिए।
Write a composition in approximately 400 words in Hindi of the topic given below:
नीचे दिए गए विषय पर हिन्दी में निबन्ध लिखिए जो लगभग 400 शब्दों से कम न हो।
पहले अपने गली-मोहल्ले की दुकानों से खरीदारी की जाती थी। पर अब 'ऑनलाइन' खरीदारी का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। इस परिवर्तन का समाज पर क्या प्रभाव पड़ रहा हैं? समझाकर लिखिए।