Advertisements
Advertisements
प्रश्न
यदि किसी AP का 9 वाँ पद शून्य है, तो सिद्ध कीजिए कि उसका 29 वाँ पद उसके 19 वें पद का दुगुना होगा।
उत्तर
मान लीजिए कि एक AP का पहला पद, सार्व अंतर और पदों की संख्या क्रमशः a, d और n हैं।
दिया गया है कि,
किसी AP का 9 वाँ पद,
T9 = 0 ...[∵ किसी AP का n वाँ पद, Tn = a + (n – 1)d]
⇒ a + (9 – 1)d = 0
⇒ a + 8d = 0
⇒ a = – 8 d ...(i)
अब, इसका 19 वाँ पद है,
T19 = a + (19 – 1)d
= – 8d + 18d ...[समीकरण (i) से]
= 10d ...(ii)
और इसका 29 वाँ पद है,
T29 = a + (29 – 1)d
= – 8d + 28d ...[समीकरण (i) से]
= 2 × (10d)
= 20d
⇒ T29 = 2 × T19
अतः, इसका 29 वाँ पद इसके 19 वें पद का दोगुना है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित समांतर श्रेढि में, रिक्त खान (box) के पद को ज्ञात कीजिए।
2, `square`, 26
AP.: 3, 8, 13, 18, ... का कौन सा पद 78 है?
तीन अंकों वाली कितनी संख्याएँ 7 से विभाज्य हैं?
A.P.: 3, 8, 13,……, 253 में अंतिम पद से 20वाँ पद ज्ञात कीजिए।
A.P.: 121, 117, 113,...., का कौन-सा पद सबसे पहला ऋणात्मक पद होगा?
[संकेत: an < 0 के लिए n ज्ञात कीजिए।]
किसी AP में, यदि d = – 4, n = 7 और an = 4 है, तो a का मान ______ है।
किसी AP में, यदि a = 3.5, d = 0 और n = 101 है, तो an बराबर ______ है।
दो समांतर श्रेढ़ियों का एक ही सार्व अंतर है। इनमें से एक का प्रथम पद –1 और दूसरी का प्रथम पद – 8 है। तब, इनके चौथे पदों के बीच का अंतर ______ है।
यदि किसी AP के 7 वें पद का 7 गुना उसके 11 वें पद के 11 गुने के बराबर हो, तो उसका 18 वाँ पद होगा ______ है।
प्रत्येक AP के प्रथम तीन पद लिखिए, जिनके a और d नीचे दिए हैं :
a = `1/2`, d = `-1/6`