Advertisements
Advertisements
Question
आकृति में यदि LM || CB और LN || CD हो तो सिद्ध कीजिए कि `"AM"/"AB" = "AN"/"AD"` है।
Solution
ΔABC में,
ML || BC दिया है।
अतः आधारभूतिक समानुपातिक प्रमेय (BPT) से
`("AM")/("MB") = ("AL")/("LC")`
⇒ `("MB")/("AM") = ("LC")/("AL")`
⇒ `("MB")/("AM") + 1("LC")/("AL") + 1` ...[दोनों तरफ 1 जोड़ने पर]
⇒ `("MB" + "AM")/("AM") = ("LC" + "AL")/("AL")`
⇒ `("AB")/("AM") = ("AC")/("AL")`
⇒ `("AM")/("AB") = ("AL")/("AC")` ...(1)
इसी प्रकार ΔACD, LN || में CD, हमारे पास है
`("AL")/("AC") = ("AN")/("AD")` ...(2)
(1) और (2) से
`("AM")/("AB") = ("AL")/("AC") = ("AN")/("AD")`
⇒ `("AM")/("AB") = ("AN")/("AD")` ...(सिद्ध)
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
आकृति में DE || OQ और DF || OR है। दर्शाइए कि EF || QR है।
आधारभूत समानुपातिकता प्रमेय का प्रयोग करते हुए सिद्ध कीजिए कि एक त्रिभुज की किन्हीं दो भुजाओं के मध्य-बिंदुओं को मिलाने वाली रेखा तीसरी भुजा के समांतर होती है। (याद कीजिए कि आप कक्षा IX में ऐसा कर चुके हैं)।
एक चतुर्भुज ABCD के विकर्ण परस्पर बिंदु O पर इस प्रकार प्रतिच्छेद करते हैं कि `("AO")/("BO") = ("CO")/("DO")` है। दर्शाइए कि ABCD एक समलंब है।
आकृति में PS कोण QPR का समद्विभाजक है। सिद्ध कीजिए कि `"QS"/"SR" = "PQ"/"PR"` है।
किसी त्रिभुज PQR की भुजाओं PQ और PR पर क्रमश : बिंद A और B इस प्रकार स्थित हैं कि PQ = 12.5 cm, PA = 5 cm, BR = 6 cm और PB = 4 cm हैं। क्या AB || QR है? अपने उत्तर के लिए कारण दीजिए।
दो समरूप त्रिभुजों के संगत शीर्षलंबों का अनुपात `3/5` है। क्या यह कहना सही है कि इन त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनपात `6/5` है? क्यों?
सिद्ध कीजिए कि यदि किसी त्रिभुज की एक भुजा के समांतर, उसकी अन्य दो भुजाओं को प्रतिच्छेद करने के लिए, रेखा खींची जाए, तो ये दोनों भुजाएँ एक ही अनुपात में विभाजित हो जाती हैं।
आकृति में, यदि PQRS एक समांतर चतुर्भुज है तथा AB || PS है, तो सिद्ध कीजिए कि OC || SR है।
ΔXYZ मे XY = 4 सेमी, YZ = 6 सेमी, XZ = 5 सेमी, यदि ΔXYZ ~ ΔPQR तथा PQ = 8 सेमी हो तो ΔPQR की शेष भुजाओं की लंबाई ज्ञात कीजिए।
समरूप त्रिभुजों की जोड़ी की कच्ची आकृति बनाइए । उन्हें नाम दें । उनके सर्वांगसम कोण समान चिह्नों से दर्शाएँ । त्रिभुजों की संगत भुजाओं की लंबाइयाँ समानुपात में हों ऐसी संख्याएँ दर्शाइए ।