English

दिए गए विषय पर लगभग 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए :- उच्च शिक्षा हेतु छात्रों का विदेशों को पलायन - Hindi (Core)

Advertisements
Advertisements

Question

दिए गए विषय पर लगभग 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए :-

उच्च शिक्षा हेतु छात्रों का विदेशों को पलायन

Long Answer

Solution

उच्च शिक्षा हेतु छात्रों का विदेशों को पलायन

विदेशी विश्वविद्यालयों के भारत में आगमन के तमाम कारकों में से सर्वाधिक महत्वपूर्ण भारत की विशाल छात्र संख्या है। भारतीय छात्रों के बीच अंतरराष्ट्रीय शिक्षा की भारी मांग है। केवल 2022 में ही, करीब साढ़े 4 लाख भारतीय छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश गए, और इससे हमारे देश का लगभग 28-30 बिलियन अमेरिकी डॉलर बाहर जा रहा है।

आजकल, उच्च शिक्षा हेतु छात्रों का विदेशों में पलायन एक चरम स्थिति बन गई है। इसके पीछे कई कारण हैं जैसे कि उच्चतम शिक्षा के लिए विदेशों में उपलब्ध सुविधाएँ, आद्यतन शिक्षा प्रणाली, अधिक विकास अवसर आदि छात्रों का विदेशों को पलायन उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देता है, लेकिन इससे देश को उनकी विशेषज्ञता और प्रतिभा की नुकसान हो सकती है। सरकारों को छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के लोकल विकल्प प्रदान करके उन्हें विदेश जाने के प्रति रुचि कम करने का प्रयास करना चाहिए। यह विशेष रूप से विशेषज्ञता और रिसर्च क्षेत्र में महत्वपूर्ण है, जो देश के विकास में योगदान करते हैं।

विद्या का महत्व अत्यधिक होने के साथ ही, आधुनिक युग में उच्च शिक्षा की महत्वपूर्णता भी बढ़ गई है। ऐसे में, कई छात्र विभिन्न विद्यापीठों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेशों की ओर दिशा ही लेते जा रहे हैं। यह स्वागतीकरणीय है कि छात्र नए अनुभवों की खोज में निकलें, परंतु विदेशों को पलायन भी देश की शिक्षा संस्थानों की कमी का कारण बन सकता है। इसके लिए सरकारों को छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अच्छे विकल्प प्रदान करने चाहिए, ताकि वे विदेश जाने की बजाय यहाँ पर ही शिक्षा प्राप्त कर सकें। ऐसा करने से देश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होगा और छात्र भी अपने देश के विकास में योगदान कर सकेंगे।

shaalaa.com

Notes

आरंभ - 1 अंक

विषयवस्तु - 3 अंक

प्रस्तुति - 1 अंक

भाषा - 1 अंक

उपयोजित / रचनात्मक लेखन (लेखन कौशल)
  Is there an error in this question or solution?
2023-2024 (March) Board Sample Paper

RELATED QUESTIONS

‘विकास की ओर बढ़ता हुआ भारत देश’ से संबंधित महत्‍त्‍वपूर्ण कार्यों की सूची बनाओ।


‘जहाँ चाह होती है वहाँ राह निकल आती है’, इस सुवचन पर आधारित अस्‍सी शब्‍दों तक कहानी लिखिए।


मैंने समझा मेरे रजा साहब पाठ से 


पानी, वाणी, दूध इन शब्‍दों का उपयोग करते हुए कोई कविता लिखो।


यदि प्राकृतिक संसाधन समाप्त हो जाएँ तो...... जैसे - जल, वन आदि।



।। वृक्षवल्ली आम्हां सोयरे वनचरे।।



किसी महान विभूति का जीवनक्रम वर्षानुसार बनाकर लाओ और पढ़ो : जैसे- जन्म, शालेय शिक्षा आदि।


अंतरजाल से पद्‌मभूषण से विभूषित विभूतियों की जानकारी का संकलन करके सुनाओ।


यदि मैं अंतरिक्ष यात्री बन जाऊँ तो ....



मैंने समझा दाे लघुकथाएँ पाठ से 


मैंने समझा शब्द संपदा पाठ से 


किसी दुकानदार और ग्राहक के बीच होने वाला संवाद लिखो और सुनाओ: जैसे - माँ और सब्जीवाली।


।। बिन माँगे मोती मिले।।


मैंने समझा रहस्य पाठ से 


चित्र पहचानकर उनके नाम लिखो:

____________


सच्चाई में ही सफलता निहित है।


किसी परिचित अन्य कहानी लेखन के लिए मुद्‌दे तैयार करो।


‘अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत’ पर आधारित कोई कहानी सुनाओ।


नीचे दिए गए नोबल पुरस्कार प्राप्त विभूति के चित्र चिपकाओ। उन्हें यह पुरस्कार किस लिए प्राप्त हुआ है, बताओ।

१. गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर २. सर चंद्रशेखर वेंकटरमन  ३. डॉ. हरगोबिंद खुराना ४. मदर टेरेसा
५. सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर   ६. अमर्त्यकुमार सेन  ७. वेंकटरमन रामकृष्णन ८. कैलास सत्यार्थी

यदि मैं पुस्तक होता/होती तो ......


संत तुकाराम के अभंग पढ़ाे और गाओ।


उल्लेखनीय कार्य ही व्यक्ति को महान बनाते हैं।


विभिन्न क्षेत्रों की ‘प्रथम भारतीय महिलाओं’ की सचित्र जानकारी काॅपी में चिपकाओ।


अपने परिवार के प्रिय व्यक्ति के लिए चार काव्य पंक्तियाँ लिखो।


मॉं को एक दिन की छुट्‌टी दी जाए तो क्या होगा ?


जीवन में मॉं का स्थान असाधारण है।


फल-फूलों के दस-दस नाम लिखो।

फलों के नाम फूलों के नाम
१. ______ १. ______
२. ______ २. ______
३. ______ ३. ______
४. ______ ४. ______
५. ______ ५. ______
६. ______ ६. ______
७. ______ ७. ______
८. ______ ८. ______
९. ______ ९. ______
१०. ______ १०. ______

समाज सेवी महिला की जीवनी पढ़कर प्रेरणादायी अंश चुनाे और बताओ।


अक्षर समूह में से खिलाड़ियों के नाम बताओ और लिखो।

ना सा वा ने  
ध्या चं        
शा जा बा खा    
ल्खा सिं मि        
री काॅ मे        
नि मि सा र्जा या      
डु तें चि

यदि खनिज तेल का खजाना समाप्त हो जाए तो...


सद्‌गुणों को आत्मसात करने के लिए क्या करोगे, इसपर आपस में चर्चा करो।


यदि भोजन से नमक गायब हो जाए तो...


।। स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन। याेगासन है, उत्तम साधन ।।


विलुप्त होते हुए प्राणियों तथा पक्षियों की जानकारी प्राप्त करके सूची बनाओ।


।। जीवदया ही भूतदया है ।।


विभिन्न पशु-पक्षियों की बोलियों की नकल सुनाओ।


प्राणियों का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है।


चित्रों को पहचानकर जलचर, नभचर, थलचर और उभयचर प्राणियों में वर्गीकरण करो।


क्रमानुसार भारत के राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम लिखो।


मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो:


मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो:


मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो :


१ से १०० तक की संख्याओं का मुखर वाचन करो।


अपना परिचय देते हुए परिवार के बारे में दस वाक्य लिखो।


अक्षर समूह में से वैज्ञानिकों के उचित नाम बताओ और लिखाे :

मी भा हो भा     - ______
नी से भि   - ______
मं बं जू   - ______
स्क रा र्य भा चा   - ______
जे. ला ए.  पी. - ______
जा म्म की - ______
ना ला चा ल्प - ______

अपनी कक्षा द्‍वारा की गई किसी क्षेत्रभेंट का वर्णन लिखिए।


आप तरुण वैश्य/तरुणा वैश्य हैं। आप बी. एड कर चुके हैं। आपको विवेक इंटरनेशनल स्कूल, अ ब स नगर में हिंदी अध्यापक/अध्यापिका पद के लिए आवेदन करना है। इसके लिए आप अपना एक संक्षिप्त स्ववृत्त (बायोडाटा) लगभग 80 शब्दों में तैयार कीजिए।


दिए गए विषय पर लगभग 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए :-

डिजिटल युग और मैं


निम्नलिखित विषय पर 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए -

परीक्षा के दिन


निम्नलिखित परिच्छेद पढ़कर इसपर आधारित ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए. जिनके उत्तर एक-एक वाक्य में हों:

“कोई काम छोटा नहीं। कोई काम गंदा नहीं। कोई भी काम नीचा नहीं। कोई काम असंभव भी नहीं कि व्यक्ति ठान ले और ईश्वर उसकी मदद न करे। शर्त यही है कि वह काम, काम का हो। किसी भी काम के लिए 'असंभव', 'गंदा' या 'नीचा' शब्द मेरे शब्दकोश में नहीं है।'' ऐसी वाणी बोलने वाली मदर टेरेसा को कोढ़ियों की सेवा करते देखकर एक बार एक अमेरिकी महिला ने कहा, “मैं यह कभी नहीं करती।'' मदर टेरेसा के उपरोक्त संक्षिप्त उत्तर से वह महिला शर्म से सिकुड़ गई थी। सचमुच ऐसे कार्य का मूल्य क्या धन से आँका जा सकता है या पैसे देकर किसी की लगन खरीदी जा सकती है ? यह काम तो वही कर सकता है, जो ईश्वरीय आदेश समझकर अपनी लगन इस ओर लगाए हो। जो गरीबों, वंचितों, जरूरतमंदों में ईश्वरीय उपासना का मार्ग देखता हो और दुखी मानवता में उसके दर्शन करता हो। ईसा, गांधी, टेरेसा जैसे परदुखकातर, निर्मल हृदयवाले लोग ही कोढ़ियों और मरणासन्न बीमारों की सेवा कर सकते हैं और 'निर्मल हृदय' जैसी संस्थाओं की स्थापना करते हैं।

अपने ग्राम/नगर/महानगर के संबंधित अधिकारी को बच्चों के खेलने के लिए बगीचा बनवाने हेतु पत्र लिखिए। (पत्र निम्‍न प्रारूप में हो)

दिनांक:
प्रति,

-------
-------
-------

विषय: --------------------------------

विषय विवेचन:

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

भवदीय/भवदीया,
नाम:
--------------
पता: --------------
--------------
--------------
ई-मेल आईडी: --------------


Write a composition in approximately 400 words in Hindi of the topic given below:

नीचे दिए गए विषय पर हिन्दी में निबन्ध लिखिए जो लगभग 400 शब्दों से कम न हो।

कल्पना कीजिए कि आप सीमा पर तैनात एक सिपाही हैं। परिवार तथा देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का पालन करते हुए आप कैसा महसूस करते हैं? आप अपने परिवार तथा देशवासियों से किस प्रकार के सहयोग की अपेक्षा करते हैं? समझाकर लिखिए।


निम्नलिखित वाक्य से अंत करते हुए एक कहानी लिखिए:

'.....और मैं चाह कर भी उस कारुणिक दृश्य को भुला नहीं पाया, पायी'।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×