English

मान लीजिए A (4, 2), B (6, 5) और C (1, 4) एक त्रिभुज ABC के शीर्ष हैं। (i) A से होकर जाने वाली माध्यिका BC से D पर मिलती है। बिंदु D के निर्देशांक ज्ञात कीजिए। (ii) AD पर स्थित ऐसे बिंदु P के - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

Question

मान लीजिए A (4, 2), B (6, 5) और C (1, 4) एक त्रिभुज ABC के शीर्ष हैं।
(i) A से होकर जाने वाली माध्यिका BC से D पर मिलती है। बिंदु D के निर्देशांक ज्ञात कीजिए।
(ii) AD पर स्थित ऐसे बिंदु P के निर्देशांक ज्ञात कीजिए कि AP : PD = 2 : 1 हो।
(iii) माध्यिकाओं BE और CF पर ऐसे बिंदुओं Q और R के निर्देशांक ज्ञात कीजिए कि BQ : QE = 2 : 1 हो और CR : RF = 2 : 1 हो।
(iv) आप क्या देखते हैं?
(v) यदि A (x1, y1), B (x2, y2) और C (x3, y3) त्रिभुज ABC के शीर्ष हैं, तो इस त्रिभुज के केंद्रक के निर्देशांक ज्ञात कीजिए।

Sum

Solution

(i) चूँकि D, BC का मध्य-बिन्दु है। इसलिए D के निर्देशांक

`x_D = (6 + 1)/2 = 7/2`

`y_D = (5 + 4)/2 = 9/2`

अतः बिन्दु D के अभीष्ट निर्देशांक `D(7/2, 9/2)` हैं।

(ii) चूँकि P, AD रेखाखण्ड (माध्यिका) को 2 : 1 के अनुपात में विभाजित करता है।

⇒ `x_P = (2(7/2) + 1(4))/(2 + 1) = (7 + 4)/3 = 11/3`

एवं `y_P = (2 xx 9/2 + 1 xx 2)/(2 + 1) = (9 + 2)/3 = 11/3`

अत: P के अभीष्ट निर्देशांक P`(11/3, 11/3)` है।

(iii) बिन्दु E, AC रेखाखण्ड का मध्य-बिन्दु है। इसलिए E के निर्देशांक

⇒ `x_E = (4 + 1)/2 = 5/2`

एवं `y_E = (4 + 2)/2 = 3`

अर्थात् E`(5/2, 3)` है।

तथा बिन्दु F, रेखाखण्ड AB का मध्य-बिन्दु है। इसलिए बिन्दु F के निर्देशांक

`x_F = (4 + 6)/2 = 10/2 = 5`

एवं `y_F = (2 + 5)/2 = 7/2`

अर्थात् F `(5, 7/2)` है।

चूँकि बिन्दु Q रेखाखण्ड (माध्यिका) BE को 2 : 1 के अनुपात में विभाजित करता है। इसलिए Q के निर्देशांक

⇒ `x_Q = (2(5/2) + 1(6))/(2 + 1) = (5 + 6)/3 = 11/3`

एवं `y_Q = (2(3) + 1(5))/(2 + 1) = (6 + 5)/3 = 11/3`

⇒ Q के निर्देशांक Q`(11/3, 11/3)`

और बिन्दु R रेखाखण्ड (माध्यिका) CF को 2 : 1 के अनुपात में विभाजित करता है। इसलिए R के निर्देशांक

⇒ `x_R = (2(5) + 1(1))/(2 + 1) = (10 + 1)/3 = 11/3`

एवं `y_R = (2(7/2) + 1(4))/(2 + 1) = (7 + 4)/3 = 11/3`

⇒ R के निर्देशांक R`(11/3, 11/3)`

अत: बिन्दु Q एवं R के अभीष्ट निर्देशांक क्रमशः Q`(11/3, 11/3)` एवं R`(11/3, 11/3)` हैं।

(iv) त्रिभुज की तीनों माध्यिकाओं को 2 : 1 के अनुपात में विभाजित करने वाले सभी बिन्दु P, Q एवं R समानुपाती हैं अर्थात् एक ही हैं जिसे त्रिभुज का केन्द्रक कहते हैं तथा इसे प्रायः G से प्रदर्शित करते हैं।

(v) त्रिभुज का केन्द्रक उसकी माध्यिकाओं का संगामी बिन्दु होता है जो प्रत्येक माध्यिका को 2 : 1 के अनुपात में विभाजित करता हैं।

चूँकि बिन्दु D (x, y) मान लीजिए है जो बिन्दुओं B (x2, y2) और C (x3, y3) को मिलाने वाले रेखाखण्ड का मध्य बिन्दु है।

⇒ `x = ((x_2 + x_3))/2`

एवं  `y = (y_2 + y_3)/2`

मान लीजिए केंद्रक G के निर्देशांक `G(overlinex, overliney)` हैं।

तो `overlinex = (2 xx ((x_2 + x_3)/2) + 1 xx x_1)/(2 + 1) = (x_1 + x_2 + x_3)/3`

एवं `overliney = (2 xx ((y_2 + y_3)/2) + 1 xx y_1)/(2 + 1) = (y_1 + y_2 + y_3)/3`

अत: केन्द्रक G के अभीष्ट निर्देशांक G `((x_1 + x_2 + x_3)/3, (y_1 + y_2 + y_3)/3)` हैं।

shaalaa.com
निर्देशांक ज्यामिति
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 7: निर्देशांक ज्यामिति - प्रश्नावली 7.4 (ऐच्छिक)* [Page 189]

APPEARS IN

NCERT Mathematics [Hindi] Class 10
Chapter 7 निर्देशांक ज्यामिति
प्रश्नावली 7.4 (ऐच्छिक)* | Q 7. | Page 189

RELATED QUESTIONS

एक अन्य व्यक्ति को आप अपने अध्ययन मेज पर रखे टेबल लैंप की स्थिति किस तरह बताएँगे?


(सड़क योजना): एक नगर में दो मुख्य सड़कें हैं, जो नगर के केन्द्र पर मिलती हैं। ये दो सड़कें उत्तर-दक्षिण की दिशा और पूर्व-पश्चिम की दिशा में हैं। नगर की अन्य सभी सड़कें इन मुख्य सड़कों के समांतर परस्पर 200 मीटर की दूरी पर हैं। प्रत्येक दिशा में लगभग पाँच सड़कें हैं। 1 सेंटीमीटर = 200 मीटर का पैमाना लेकर अपनी नोट बुक में नगर का एक मॉडल बनाइए। सड़कों को एकल रेखाओं से निरूपित कीजिए।

आपके मॉडल में एक-दूसरे को काटती हुई अनेक क्रॉस-स्ट्रीट (चौराहे) हो सकती हैं। एक विशेष क्रॉस-स्ट्रीट दो सड़कों से बनी है, जिनमें से एक उत्तर-दक्षिण दिशा में जाती है और दूसरी पूर्व-पश्चिम की दिशा में। प्रत्येक क्रॉस-स्ट्रीट का निर्देशन इस प्रकार किया जाता है: यदि दूसरी सड़क उत्तर-दक्षिण दिशा में जाती है और पाँचवीं सड़क पूर्व-पश्चिम दिशा में जाती है और ये एक क्रॉसिंग पर मिलती हैं, तब इसे हम क्रॉस-स्ट्रीट (2, 5) कहेंगे। इसी परंपरा से यह ज्ञात कीजिए कि

  1. कितनी क्रॉस-स्ट्रीटों को (4, 3) माना जा सकता है।
  2. कितनी क्रॉस-स्ट्रीटों को (3, 4) माना जा सकता है।

यदि बिंदुओं (4, p) और (1, 0) के बीच की दूरी 5 है, तो p का मान ______ है।


बिंदु P(5, –3), बिंदुओं A(7, –2) और B(1, –5) को मिलाने वाले रेखाखंड को समत्रिभाजित करने वाले दो बिंदुओं में से एक बिंदु है।  


A(x1, y1), B(x2, y2) और C(x3, y3) एक ΔABC के शीर्ष हैं। AD पर स्थित उस बिंदु P के निर्देशांक ज्ञात कीजिए, जिससे AP : PD = 2 : 1 हो।


A(x1, y1), B(x2, y2) और C(x3, y3) एक ΔABC के शीर्ष हैं। ΔABC के केंद्रक के क्या निर्देशांक हैं?


द्वितीय चतुर्थांश में स्थित किसी बिंदु के भुज और कोटि के क्रमशः चिह्न हैं :


आकृति से, बिंदुओं P, Q, R, S, T और O के निर्देशांक लिखिए :


उस बिंदु के निर्देशांक ज्ञात कीजिए, जो जिसका भुज 5 है और जो x-अक्ष पर स्थित है।


P(-1, 1), Q(3, -4), R(1, -1), S(-2, -3), T(-4, 4) में से चतुर्थ चतुर्थांश के बिंदु कौन-से हैं?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×