Advertisements
Advertisements
प्रश्न
किसी समांतर चतुर्भुज की परिमिति 150 सेमी है। उसकी एक भुजा दूसरी भुजा से 25 सेमी बड़ी है। तो उस चतुर्भुज की सभी भुजाओं की लंबाइयाँ ज्ञात कीजिए।
उत्तर
मानो, `square` ABCD समांतर चतुर्भुज है।
तथा AB = x सेमी।
दी गई शर्त के अनुसार,
BC = (x + 25) सेमी
CD = AB = x सेमी
AD = BC = (x + 25) सेमी ...(समांतर चतुर्भुज की सम्मुख भुजाएँ)
`square` ABCD की परिमिति = 150 सेमी समांतर ... (दिया है।)
∴ AB + BC + CD + AD = 150
∴ x + (x + 25) + x + (x + 25) = 150
∴ 4x + 50 = 150
∴ 4x = 150 – 50
∴ 4x = 100
∴ x = `100/4`
∴ x = 25
AB = DC = x = 25 सेमी
AD = BC = x + 25 = 25 + 25 = 50 सेमी
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
चतुर्भुज PQRS की भुजाओं के मध्य-बिंदुओं को, एक ही क्रम में मिलाने पर बना चतुर्भुज एक समचतुर्भुज होता है, यदि ______
एक त्रिभुज ABC के शीर्षो A, B और C से होकर, क्रमश: भुजाओं BC, CA और AB के समांतर रेखाएँ RQ, PR और QP निम्नलिखित आकृति में दर्शाए अनुसार खींची गई हैं। दर्शाइए कि BC = `1/2` QR हैं।
एक चतुर्भुज में अधिक कोणों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
चतुर्भुज DEFG के विकर्ण ______ और ______ हैं।
0° का कोण एक न्यूनकोण है।
9 बजे घड़ी की घंटे तथा मिनट की सूइयों के बीच में बने कोणों के माप हैं:
आकृति में, यदि बिंदु A को किरण PX के अनुदिश B बिंदु B पर इस प्रकार विस्थापित किया कि PB = 2PA,
तो ∠BPY का माप है-
आकृति में, किन्हीं दो कोणों के नाम लिखिए जो अधिककोण प्रतीत होते हों।
आकृति के भाग में, दी हुई सूचना का प्रयोग करके समकोण लिखिए-
BA ⊥BD
आकृति के भाग में, दी हुई सूचना का प्रयोग करके समकोण लिखिए-
AE ⊥ CE